आजमगढ़ में बीएसपी के हारने के बाद मायावती ने कहा- बसपा में ही भाजपा को हराने की जमीनी शक्ति

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के दो लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव का परिणाम बीजेपी के पक्ष में रहा. बहुजन समाज पार्टी ने इस उपचुनाव में केवल आजमगढ़ में अपना उम्मीदवार गुड्डू जमाली के रूप में उतारा था. आजमगढ़ से बीजेपी के प्रत्याशी दिनेश लाल यादव ‘नरहुआ’ की जाती के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्विट कर कहा- ‘उपचुनावों को रूलिंग पार्टी ही अधिकतर जीतती है’.

मायावती ने ट्विट कर कहा- ‘उपचुनावों को रूलिंग पार्टी ही अधिकतर जीतती है, फिर भी आज़मगढ़ लोकसभा उपचुनाव में बीएसपी ने सत्ताधारी भाजपा व सपा के हथकण्डों के बावजूद जो काँटे की टक्कर दी है वह सराहनीय है। पार्टी के छोटे-बड़े सभी जिम्मेदार लोगों व कार्यकताओं को और अधिक मजबूती के साथ आगे बढ़ना है.’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

केवल बीएसपी में भाजपा को हराने की शक्ति- मायावती

मायावती ने अपने अगले ट्विट में कहा- ‘यूपी के इस उपचुनाव परिणाम ने एकबार फिर से यह साबित किया है कि केवल बीएसपी में ही यहां भाजपा को हराने की सैद्धान्तिक व जमीनी शक्ति है. यह बात पूरी तरह से खासकर समुदाय विशेष को समझाने का पार्टी का प्रयास लगातार जारी रहेगा ताकि प्रदेश में बहुप्रतीक्षित राजनीतिक परिवर्तन हो सके.’

ADVERTISEMENT

धर्मेंद्र यादव ने कहा- बीजेपी की B टीम है बसपा

इधर आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में हार के बाद सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने बीएसपी को बीजेपी की बी टीम बताया. सपा चीफ अखिलेश के आजमगढ़ में चुनाव प्रचार में नहीं आने पर धर्मेंद्र ने कहा, “अखिलेश ने अपनी कुछ मर्यादा बनाई थी, उनके ना आने पर मैं भी जिद पकड़ लेता, अगर मैं आम कार्यकर्ता होता. पर मैं उनका भाई भी हूं, मैं ऐसा नहीं कह सकता, उनसे जो हो सकता था उन्होंने किया.”

ADVERTISEMENT

UP Tak को दीजिए सुझाव और पाइए आकर्षक इनाम

दर्शकों से मिले बेशुमार प्यार की ताकत ही है कि इंडिया टुडे ग्रुप के Tak परिवार के सदस्य यूपी तक ने YouTube पर 60 लाख सबस्क्रिप्शन का आंकड़ा पार कर लिया है. हमें और बेहतर बनने के लिए सिर्फ 60 शब्दों में आपके बेशकीमती सुझावों की जरूरत है. सुझाव देने वाले चुनिंदा लोगों को हमारी तरफ से आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे. यहां नीचे शेयर की गई खबर पर क्लिक कर बताए गए तरीके से अपने सुझाव हमें भेजें और इनाम पाएं.

राष्ट्रपति चुनाव: मायावती का यह दांव विपक्ष को नहीं पर बीजेपी को जरूर आएगा रास, समझिएYouTube पर UP Tak परिवार 60 लाख पार, हम और बेहतर कैसे बनें? 60 शब्दों में बताइए, इनाम पाइए

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT