सामूहिक विवाह कार्यक्रम को संबोधित कर CM योगी बोले- आज मंत्री-विधायक बांटते हैं शादी-कार्ड
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गाजियाबाद में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग करते हुए नवदम्पतियों को शुभाशीष…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गाजियाबाद में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग करते हुए नवदम्पतियों को शुभाशीष दिया. सीएम योगी ने प्रदेश सरकार की सामूहिक विवाह योजना को “गांव की बेटी-सबकी बेटी” की भावना का परिचायक बताया है.
गाजियाबाद में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 2306 नवदम्पतियों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा,
“एक समय था जब गरीब की बेटी की शादी के खर्च के डर से नजदीकी रिश्तेदार भी घबराते थे, सरकार की ओर से भी कोई व्यवस्था नहीं थी, लेकिन अब पूरा समाज बड़े उत्साह के साथ गरीब की बेटी की शादी में सहभाग करता है. आज मंत्री और विधायक गरीब की बेटी के शादी-कार्ड बांटते हैं.”
योगी आदित्यनाथ, सीएम
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
सीएम ने आगे कहा, “सामूहिक विवाह के यह कार्यक्रम सच्चे अर्थों में सामाजिक समता के प्रतीक हैं. यहां न कोई जाति-मजहब का भेद है और न ही दहेज लोभियों की समस्या.”
श्रम विभाग के ‘लोककल्याणकारी’ प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था वही कर सकता है जिसने गरीब की पीड़ा झेली हो, दुख का अनुभव किया हो. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रवासी श्रमिक हों या निवासी हर किसी सरकार सामाजिक सुरक्षा की गारंटी दे रही है. हर श्रमिक 05 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा सकता है.
कोरोना काल की चुनौतियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा,
ADVERTISEMENT
“जब पूरी दुनिया कोरोना से पस्त थी तब भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी के जीवन और जीविका को सुरक्षित-संरक्षित किया. कोरोना से बचाव के लिए मुफ्त टेस्ट और इलाज तो हुआ ही, सभी को मुफ्त अन्न-राशन भी दिया. हर श्रमिक को भरण-पोषण भत्ता दिया गया. अब दीपावली से होली तक मुफ्त राशन के साथ-साथ नमक, दाल और चीनी भी दी जाएगी.”
योगी आदित्यनाथ, सीएम
वहीं, सीएम योगी ने सभी से जल्द-से-जल्द कोरोना रोधी वैक्सीन लगवाने की अपील भी की. नेशनल राशन पोर्टिबिलिटी योजना की चर्चा करते हुए सीएम ने कहा कि, “आज गाजीपुर का श्रमिक गाजियाबाद में काम करे या चेन्नई और मुंबई में, हर कोई अपना मुफ्त राशन बड़े ही आराम से ले सकता है.
ADVERTISEMENT
CM योगी ने कहा- ‘चंद्रगुप्त मौर्य से जो हारा, उस सिकंदर को महान बताया’, पर क्या यह सच है?
ADVERTISEMENT