बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ यूपी के शाहजहांपुर में दर्ज हुआ केस
Tejashwi Yadav News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. पूरी वजह आगे खबर में जानिए.
ADVERTISEMENT

Tejashwi Yadav News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित अमर्यादित टिप्पणी करने के आरोप में यूपी के शाहजहांपुर में आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. तेजस्वी यादव पर यह मुकदमा बीजेपी की महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता ने दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस के मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है.
आरोप है कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया X पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी के खिलाफ ये टिप्पणी बिहार में पीएम मोदी की एक चुनावी रैली से पहले की थी, जिसके बाद से बीजेपी कार्यकर्ताओं में भारी गुस्सा था.
बीजेपी की महानगर जिला अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता ने थाना सदर बाजार में मुकदमा दर्ज कराया गया है. मुक़दमे में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तेजस्वी यादव ने जो टिप्पणी की है, उससे उनकी निजी भावनाएं आहत हुई हैं. शिल्पी गुप्ता का कहना है कि देश के प्रधानमंत्री और बीजेपी के सम्मानित नेताओं के खिलाफ किसी भी तरह की अभद्र टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. पुलिस ने अलग-अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई भी शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें...
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने कहा, 'थाना सदर बाजार में तहरीर प्राप्त हुई जिसमें कहा गया बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री द्वारा माननीय प्रधानमंत्री जी के लिए अमर्यादित टिप्पणी की गई है. इस संबंध में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है, विधिक कार्रवाई की जा रही है.'