घोसी जीत के बाद भाजपा पर लगातार हमलावर हैं शिवपाल, अब 2024 को लेकर कर दी भविष्यवाणी

Uttar Pradseh News : घोसी उपचुनाव के नतीजों के बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति में काफी गहमागहमी देखने को मिल रही है. भले ही लोकसभा…

Uttar Pradseh News : घोसी उपचुनाव के नतीजों के बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति में काफी गहमागहमी देखने को मिल रही है. भले ही लोकसभा चुनाव अभी दूर हैं लेकिन विपक्षी दलों के साथ ही सत्तारूढ़ दल के नेता भी अपने-अपने बयानों से सियासी का राजनीति पारा बढ़ा रखा है. इसी बीच सोमवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने 2024 में भारतीय जनता पार्टी को हटाने की बात कही है.

मीडिया से बात करते हुए शिवपाल यादव ने मंलवार को कहा कि, ‘कानून व्यवस्था की स्थिति हमेशा बनी रहनी चाहिए. हम महिलाओं पर अत्याचार कभी बर्दाश्त नहीं कर सकते. 2024 में हम अपने संगठन को इतना मजबूत कर लेंगे कि उत्तर प्रदेश से बीजेपी को हरा देंगे और हटा देंगे.’

घोसी जीत के बाद भाजपा पर हमलावर हैं शिवपाल

बता दें कि इससे पहले शनिवार को शिवपाल सिंह यादव ने भाजपा पर बड़ा हमला किया था. शिवपाल यादव ने भारतीय जनता पार्टी को महाभारत की कौरवों की सेना और कौरवों का राजा भाजपा की प्रदेश सरकार को बताया था. उन्होंने कहा कि, ‘पांडव केवल पांच थे, भगवान ने केवल पांडवों का साथ दिया और सारथी बने फिर कौरवों को हारना पड़ा. कौरवों की सेना में बड़े-बड़े थे महारथी लेकिन उनकी हार हुई.’

बता दें कि उत्तर प्रदेश के घोसी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह की जीत के बाद भाजपा और उसके सहयोगी दल समाजवादी पार्टी के नेताओं के निशाने पर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 + 16 =