
आजमगढ़ में लोकसभा उपचुनाव के प्रचार पर विराम लग गया है. गुरुवार सुबह 7 बजे से वोटिंग है. यानी सुबह 7 बजे से सभी 13 उम्मीदवारों का भविष्य ईवीएम में कैद होना शुरू हो जाएगा. आजमगढ़ की लोकसभा सीट किसकी होगी ये फैसला शाम 6 बजे तक 1149 मतदान केंद्रों पर ईवीएम में दर्ज हो जाएगा. इस मौके पर यूपी तक ने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव से बात की.
धर्मेंद्र यादव ने कहा कि मुलायम सिंह के दिल में आजमगढ़ के लिए एक विशेष स्थान रहा है. जब अखिलेश राजनीति में नहीं आए थे, तब पहला राजनीतिक दौरा जो हुआ था वह आजमगढ़ में ही था. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आजमगढ़ नहीं आने पर धर्मेंद्र यादव ने कहा कि अखिलेश को आजमगढ़ की लीडरशिप पर पूरा विश्वास है. यहां की जनता पर पूरा विश्वास है. वह उनके भरोसे पर यहां चुनाव लड़ रहे हैं. उन्हें यकीन है कि चुनाव का परिणाम बेहतर आएगा.
धर्मेंद्र यादव ने कहा कि मुस्लिम समुदाय के लोग बहुत समझदार हैं. बीजेपी सत्ता में क्यों आई सबको पता है. आजमगढ़ के लोगों ने कभी समाजवादी पार्टी के मामले में कॉम्पटीशन होने ही नहीं दिया. मायावती बीजेपी की बी टीम हैं. बीजेपी ने कहा रामपुर में अपना उम्मीदवार न दीजिए हमें फायदा होगा तो नहीं दिया. आजमगढ़ में मांगा तो दे दिया. वह पूरी तरीके से बीजेपी के लिए खेल रही हैं.
धर्मेंद्र यादव ने सीएम योगी के राहु-केतु वाले बयान पर कहा- योगी से कहूंगा ज्योतिषी का काम किसी और को दे दें और प्रदेश पर ध्यान दें. मुलायम सिंह जब रक्षा मंत्री थे तब उन्होंने कहा था कि सबसे बहादुर सेना भारत की है. ऐसी बहादुर सेना का आत्मविश्वास गिरा रहे हैं बीजेपी वाले.
दर्शकों से मिले बेशुमार प्यार की ताकत ही है कि इंडिया टुडे ग्रुप के Tak परिवार के सदस्य यूपी तक ने YouTube पर 60 लाख सबस्क्रिप्शन का आंकड़ा पार कर लिया है. हमें और बेहतर बनने के लिए सिर्फ 60 शब्दों में आपके बेशकीमती सुझावों की जरूरत है. सुझाव देने वाले चुनिंदा लोगों को हमारी तरफ से आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे. यहां नीचे शेयर की गई खबर पर क्लिक कर बताए गए तरीके से अपने सुझाव हमें भेजें और इनाम पाएं.