आजमगढ़ के लोगों ने कभी समाजवादी पार्टी के मामले में कंपटीशन नहीं होने दिया- धर्मेंद्र यादव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

आजमगढ़ में लोकसभा उपचुनाव के प्रचार पर विराम लग गया है. गुरुवार सुबह 7 बजे से वोटिंग है. यानी सुबह 7 बजे से सभी 13 उम्मीदवारों का भविष्य ईवीएम में कैद होना शुरू हो जाएगा. आजमगढ़ की लोकसभा सीट किसकी होगी ये फैसला शाम 6 बजे तक 1149 मतदान केंद्रों पर ईवीएम में दर्ज हो जाएगा. इस मौके पर यूपी तक ने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव से बात की.

धर्मेंद्र यादव ने कहा कि मुलायम सिंह के दिल में आजमगढ़ के लिए एक विशेष स्थान रहा है. जब अखिलेश राजनीति में नहीं आए थे, तब पहला राजनीतिक दौरा जो हुआ था वह आजमगढ़ में ही था. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आजमगढ़ नहीं आने पर धर्मेंद्र यादव ने कहा कि अखिलेश को आजमगढ़ की लीडरशिप पर पूरा विश्वास है. यहां की जनता पर पूरा विश्वास है. वह उनके भरोसे पर यहां चुनाव लड़ रहे हैं. उन्हें यकीन है कि चुनाव का परिणाम बेहतर आएगा.

मायावती बीजेपी की B टीम- धर्मेंद्र

धर्मेंद्र यादव ने कहा कि मुस्लिम समुदाय के लोग बहुत समझदार हैं. बीजेपी सत्ता में क्यों आई सबको पता है. आजमगढ़ के लोगों ने कभी समाजवादी पार्टी के मामले में कॉम्पटीशन होने ही नहीं दिया. मायावती बीजेपी की बी टीम हैं. बीजेपी ने कहा रामपुर में अपना उम्मीदवार न दीजिए हमें फायदा होगा तो नहीं दिया. आजमगढ़ में मांगा तो दे दिया. वह पूरी तरीके से बीजेपी के लिए खेल रही हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

धर्मेंद्र यादव ने सीएम योगी के राहु-केतु वाले बयान पर कहा- योगी से कहूंगा ज्योतिषी का काम किसी और को दे दें और प्रदेश पर ध्यान दें. मुलायम सिंह जब रक्षा मंत्री थे तब उन्होंने कहा था कि सबसे बहादुर सेना भारत की है. ऐसी बहादुर सेना का आत्मविश्वास गिरा रहे हैं बीजेपी वाले.

UP Tak को दीजिए सुझाव और पाइए आकर्षक इनाम

दर्शकों से मिले बेशुमार प्यार की ताकत ही है कि इंडिया टुडे ग्रुप के Tak परिवार के सदस्य यूपी तक ने YouTube पर 60 लाख सबस्क्रिप्शन का आंकड़ा पार कर लिया है. हमें और बेहतर बनने के लिए सिर्फ 60 शब्दों में आपके बेशकीमती सुझावों की जरूरत है. सुझाव देने वाले चुनिंदा लोगों को हमारी तरफ से आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे. यहां नीचे शेयर की गई खबर पर क्लिक कर बताए गए तरीके से अपने सुझाव हमें भेजें और इनाम पाएं.

ADVERTISEMENT

YouTube पर UP Tak परिवार 60 लाख पार, हम और बेहतर कैसे बनें? 60 शब्दों में बताइए, इनाम पाइएआजमगढ़ और रामपुर में गुरुवार को मतदान, सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगी वोटिंग

ADVERTISEMENT

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT