बाहुबली अतीक अब AIMIM में, अयोध्या में क्यों बोले ओवैसी कि चलिए कराते हैं DNA टेस्ट?
तीन दिन के अपने यूपी दौरे के पहले दिन अयोध्या पहुंचे AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बाहुबली नेता अतीक अहमद और उनकी पत्नी को पार्टी…
ADVERTISEMENT

तीन दिन के अपने यूपी दौरे के पहले दिन अयोध्या पहुंचे AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बाहुबली नेता अतीक अहमद और उनकी पत्नी को पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस दौरान ओवैसी सिर्फ बीजेपी सरकार पर नहीं बल्कि पूर्ववर्ती अखिलेश यादव की सरकार पर भी जमकर बरसे. बाहुबली नेता अतीक के ऊपर केस के संदर्भ में ओवैसी ने कहा कि केस तो बीजेपी नेताओं पर भी हैं, यूपी में 37 फीसदी बीजेपी विधायकों पर आपराधिक मुकदमे हैं. उन्होंने कहा, ‘यूपी सरकार ने मुजफ्फरनगर दंगों के 77 मामले वापस लिए. सीएम ने खुद अपने केस वापस लिए. इससे बात जाहिर हो गई जिस किसी नेता का नाम प्रज्ञा होगा, अय होगा, संदीप होगा, सुरेश होगा, कपिल होगा वह लोकप्रिय नेता होगा, जिसका नाम अतीक होगा, शहाब होगा, मुख्तार होगा, वह बाहुबली हो जाएगा, ये रिएलिटी है.’









