‘अखिलेश मेरी पार्टी तोड़ना चाहते हैं, ये उनके खिलाफ स्टिंग ऑपरेशन है’ -राजभर का बड़ा हमला

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश की राजनीति में इस समय एक अलग ही चर्चा शुरू हो गई है. सपा के नेताओं की तरफ से यह दावा किया जा रहा है कि ओपी राजभर अपनी पार्टी सुभासपा का भाजपा में विलय करने वाले हैं, तो वहीं ओपी राजभर ने अखिलेश पर अपनी पार्टी को तोड़ने का आरोप लगाया है. जिसके बाद समाजवादी पार्टी और सुभसपा के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. लेकिन इस बीच ओम प्रकाश राजभर (OP Rajbhar) ने अखिलेश यदाव पर बड़ा हमला किया है.

ओपी राजभर ने कहा कि चुनाव से पहले से ही अखिलेश हमें सीट देना नहीं चाहते थे और तभी से हमारे नेताओं को तोड़ने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने आरोप लगया है कि वह हमारी पार्टी के खत्म करना चाहते.

ओम प्रकाश राजभर से बगावत कर सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी बनाने पर अरुण राजभर ने आरोप लगाया कि सपा के इशारे पर उनकी पार्टी को खत्म करने का षडयंत्र रचा जा रहा है. ओपी राजभर ने अपने बेटे द्वारा महेंद्र राजभर का वीडियो दिखाते हुए बोले की यह चोरी से क्यों जा रहे हैं, कल खुलासा हो गया अखिलेश की साजिश का. दरअसल, ओम प्रकाश राजभर की सुहेलदेव समाज पार्टी छोड़ चुके उनके पुराने साथी महेंद्र राजभर का अरुण राजभर ने एक वीडियो बनाया, जिसमें वो सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के घर के पास थे. उन्होंने कई एंगल से उनका वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इस वीडियो के जरिये अरुण राजभर ने आरोप लगाया कि महेन्द्र राजभर ने सपा के इशारे पर सुभासपा को तोड़ने के लिए सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी सपा का सहयोग कर रही है.

वहीं अपने ही पार्टी के नेताओं का वीडियो क्यों बनाना पड़ रहा है इस सवाल पर उन्होंने कहा कि यह सपा और अखिलेश का स्टिंग ऑपरेशन है. उनका नवरतन कह रहा है राजनीतिक मुलाकात है और मिलने वाला बोल नहीं रहा क्योंकि उसने माल लिया है. ओपी राजभर ने सपा नेता उदयवीर पर कहा कि मैं उन्हें चैलेंज देता हूं अपने दम पर मैं अपनी कम्युनिटी को जुटा सकता हूं, आप एक हजार ठाकुर जुटा पाओगे. उन्होंने आगे कहा कि शिवपाल के आने से ना लाभ ना हानि, मैं नहीं जाऊंगा चाहे शिवपाल बुलाए. वहीं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से मुलाकात पर राजभर ने कह कि वह पहले से ही मुझे अच्छे लगते हैं, मैं सबसे मिलता हूं.

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT