राजा भैया के घर आई नई रेंज रोवर कार, अबकी बार कुंडा MLA ने खरीदा ये मॉडल

यूपी तक

Raja Bhaiya News: उत्तर प्रदेश में जब भी बाहुबली नेताओं का जिक्र होता है, तब एकाएक जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के मुखिया रघुराज प्रताप सिंह उर्फ…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

Raja Bhaiya News: उत्तर प्रदेश में जब भी बाहुबली नेताओं का जिक्र होता है, तब एकाएक जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के मुखिया रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का नाम सामने आ जाता है. देश में भले ही राजे-रजवाड़े और रियासतों का दौर खत्म हो गया हो, लेकिन कुंडा में आज राजा भैया और उनके परिवार की ‘हुकूमत’ चलती है. इस बीच राजा भैया को लेकर एक नई खबर सामने आई है. जनसत्ता लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश महासचिव डॉ. ब्रिजेश सिंह राजावत ने ट्वीट कर बताया है कि राजा भैया ने फिर एक बार रेंज रोवर गाड़ी खरीदी है. ब्रिजेश ने तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिनमें राजा भैया के एक बेटे को गाड़ी की चाबी हाथ में लेते हुए देखा जा सकता है.

ब्रिजेश सिंह ने ट्वीट कर कहा, “माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया जी को पुनः नई ‘Range Rover’ लेने की हम सभी की अनेकानेक शुभकामनाएं एवं बधाई.”

जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा गया, “आज जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री राजा भइया जी की नई गाड़ी ‘ रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी ‘ का आगमन हुआ.” ट्वीट के अनुसार, राजा भैया ने जिस मॉडल की रेंज रोवर खरीदी है, उसका नाम ऑटोबायोग्राफी है.

यह भी पढ़ें...

पिछले दिनों पत्नी से विवाद को लेकर चर्चा में थे राजा भैया

गौरतलब है कि राजा भैया बीते दिनों काफी चर्चाओं में थे. दरअसल कुंडा विधायक राजा भैया अपनी पत्नी भानवी सिंह से तलाक चाहते हैं. दिल्ली की साकेत कोर्ट में राजा भैया ने तलाक की अर्जी भी दे रखी है. सभी लोगों की नजर इस हाई प्रोफाइल केस पर टिकी हुई हैं. मगर ये केस लगातार लंबा खिंचता जा रहा है.

राजा भैया ने 2022 में मांगा था तलाक

आपको बता दें कि राजा भैया ने अपनी पत्नी भानवी सिंह से साल 2022 में तलाक मांगा था. इसके लिए उन्होंने कोर्ट में अर्जी भी दाखिल की थी. राजा भैया ने आरोप लगाया था कि भानवी सिंह ने ससुराल छोड़ दिया है और वह वापस आने के लिए मना कर रही हैं. इसी के साथ उन्होंने अपनी पत्नी पर आरोप लगाया था कि भानवी सिंह उनके परिवार के सदस्यों पर आरोप लगा रही हैं.

बस्ती राजघराने से संबंध रखती हैं भानवी सिंह

सनद रहे कि भानवी सिंह बस्ती राजघराने से संबंध रखती हैं. राजा भैया और भानवी सिंह की शादी 28 साल पहले हुई थी. दोनों के 4 बच्चे हैं. राजा भैया और भानवी सिंह के विवाद पर लोगों की लगातार नजर बनी हुई हैं.

    follow whatsapp