लेटेस्ट न्यूज़

किसान न्याय रैली में हुंकार के बाद प्रियंका का मौन व्रत, मंत्री को बर्खास्त करने की मांग

कुमार अभिषेक

लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के बाद से ही प्रियंका गांधी प्रदेश की योगी और केंद्र की मोदी सरकार पर निशाने साधे हुए हैं. इसी…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के बाद से ही प्रियंका गांधी प्रदेश की योगी और केंद्र की मोदी सरकार पर निशाने साधे हुए हैं. इसी क्रम में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने रविवार को वाराणसी में किसान न्याय रैली को संबोधित किया. अब प्रियंका इस मामले को लेकर मौन व्रत करेंगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मौन व्रत सोमवार सुबह 10 बजे से एक बजे तक हो सकता है. प्रियंका गांधी इस हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी की मांग कर रही हैं. आपको बता दें कि लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में केंद्रीय मंत्री टेनी के आरोपी बेटे आशीष मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें...