किसी ने ‘INDIA’ तो किसी ने ‘भारत’ को दी बधाई, पाकिस्तान पर जीत के बाद यूपी में ‘सियासी बैटिंग’
India vs Pakistan Match: दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट मैदान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विश्व कप 2023 के मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान करारी शिकस्त…
ADVERTISEMENT

India vs Pakistan Match: दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट मैदान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विश्व कप 2023 के मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान करारी शिकस्त दी. भारतीय टीम ने वनडे विश्व कप में पाकिस्तन को लगातार 8वीं बार धूल चटाई. इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ 7 विकेट से एकतरफा मैच जीता. इस जीत के बाद पूरे देशभर से भारतीय टीम के खिलाड़ियों की तारीफ हो रही है. हर कोई अपने अंदाज में टीम को बधाई दे रहा है. वहीं यूपी में बधाई देने के बीच एक अनोखा पैटर्न आज ‘INDIA vs भारत’ का देखने को मिला.
पाकिस्तान पर जीत के बाद यूपी में ‘सियासी बैटिंग’
बधाई!
पूरी भारतीय क्रिकेट टीम का अभिनंदन।
भारत माता की जय 🇮🇳#INDvsPAK#ICCCricketWorldCup23 pic.twitter.com/O6ii9n1e5P
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 14, 2023
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने टीम को बधाई देते हुए दो बार इंडिया शब्द का इस्तेमाल किया. अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा कि, ‘इंडिया की जीत का ये सिलसिला यूँ ही जारी रहे… बधाई और शुभकामनाएँ.’ इसके अलावा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए इंडिया शब्द का इस्तेमाल न करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी. सीएम योगी ने लिखा कि, ‘पूरी भारतीय क्रिकेट टीम का अभिनंदन. भारत माता की जय.’
यह भी पढ़ें...
‘इंडिया’ की जीत का ये सिलसिला यूँ ही जारी रहे… बधाई और शुभकामनाएँ! pic.twitter.com/WI543vVLfV
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 14, 2023
वहीं गोरखपुर से भाजपा के सांसद रवि किशन ने लिखा कि, ‘वर्ल्डकप 2023 में पाकिस्तान के विरुद्ध ऐतिहासिक व शानदार जीत हासिल करने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई.’ वहीं समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता ने लिखा कि, ‘INDIA हमेश जीता है और आगे भी INDIA जीतेगा.’
INDIA हमेश जीता है
और आगे भी INDIA जीतेगा।।— Dr Anurag bhadouria (@anuragspparty) October 14, 2023
बता दें कि जी-20 शिखर सम्मेलन के डिनर के निमंत्रण पत्र पर ‘प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया’ की जगह ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ लिखा गया. निमंत्रण पत्र के सामने आने के बाद विपक्ष ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार देश का नाम इंडिया शब्द के इस्तेमाल को बंद कर केवल भारत कहे जाने की योजना बना रही है. विपक्ष ने आरोप लगाया कि सत्ताधारी पार्टी देश का नाम बदलने पर इसलिए जोर दे रही है क्योंकि विपक्षी गठबंधन ने अपना नाम I.N.D.I.A. रख लिया है. इसके बाद से ही देश में इंडिया बनाम भारत की एक अलग ही बहस छिड़ गई है.
वहीं मैच की बात करे तो भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया. इस तरह टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप में लगातार तीसरी दर्ज की. भारत ने अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया था. जबकि दूसरे मैच में अफगानिस्तान को शिकस्त दी.