मैनपुरी के सियासी अखाड़े की चर्चा में है BSP, दलित वोटों का रुझान बना-बिगाड़ सकता है खेल
Mainpuri Byelection: उत्तर प्रदेश में 5 दिसंबर को एक लोकसभा और दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. पर मैनपुरी लोकसभा के सियासी अखाड़े की…
ADVERTISEMENT

Mainpuri Byelection: उत्तर प्रदेश में 5 दिसंबर को एक लोकसभा और दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. पर मैनपुरी लोकसभा के सियासी अखाड़े की लड़ाई सबसे ज्यादा दिलचस्प हो गई है. वजह ये कि मुलायम सिंह यादव की इस परम्परागत संसदीय सीट पर जहां उनकी बहू डिंपल यादव चुनाव मैदान में हैं, तो वहीं ऐन चुनाव के वक्त पर समाजवादी परिवार भी एकजुट भी हो गई है. इधर सपा से ही सांसद रहे रघुराज शाक्य को मैदान में उतार कर बीजेपी ने जहां शुरुआती दांव चला था, वहीं अब चाचा शिवपाल के सपा के खेमे में जाने से माहौल बदला है. ऐसे में बीजेपी ने अपने प्रत्याशी के लिए कई नेताओं और बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को मैनपुरी के चुनावी समर में उतार दिया है. इस सबके इस बीच बीएसपी की चर्चा भी हो रही है जिसने उपचुनाव से दूरी बनाई है.









