Ghosi Bypoll: ‘कटप्पा’ से ही हार गए ‘बाहुबली’ OP Rajbhar? महेंद्र राजभर ने अंदर की बात कह दी

Ghosi Byelection Result: घोसी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह निर्णायक बढ़त की ओर हैं. वहीं, समाजवादी पार्टी के…

तस्वीर में महेंद्र राजभर.

Ghosi Byelection Result: घोसी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह निर्णायक बढ़त की ओर हैं. वहीं, समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सुधाकर सिंह की जीत को पक्का मान रहे हैं. इस बीच समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने वाले सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के अध्यक्ष महेंद्र राजभर ने घोसी की जनता को बधाई देते हुए ओम प्रकाश राजभर पर जमकर तीखा प्रहार किया है.

महेंद्र राजभर ने कहा, “राजभर समाज के मतदाता को इस बात की जानकारी हो गई है कि ओपी राजभर समाज को बरगला कर थोक भाव में बेचने का काम कर रहे हैं.”

‘कटप्पा नाम दिया गया है आपको, तो आज कटप्पा ने अपने राजभर वोटों के बाहुबली कहे जाने वाले ओम प्रकाश का ही शिकार किया है क्या?’ इस सवाल के जवाब में महेंद्र राजभर ने कहा, “ये हमने पहले भी कहा था कि ओम प्रकाश राजभर के पैरों तले उनकी जमीन खिसक गई है. राजभर केवल बड़बोले नेता हैं. वो तो गारंटी दे रहे थे 10 से 11 बजे तक सपा और उनके साथ जो ‘INDIA’ गठबंधन के लोग हैं, पंडाल छोड़ देंगे. अब उनसे इस बात को पूछा जाए कि पंडाल सपा के लोग छोड़े हैं या ओम प्रकाश राजभर के लोगों ने छोड़ा है.”

इसलिए हुआ घोसी में उपचुनाव

आपको बता दें कि जुलाई (2023) में सपा के टिकट पर 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में घोसी सीट जीतने वाले दारा सिंह चौहान के इस्तीफे के बाद यहां उपचुनाव जरूरी हो गया था. सपा से इस्तीफा देकर चौहान फिर से भाजपा में लौट आए थे. भाजपा ने उन्हें उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया था. सपा ने उनके मुकाबले सुधाकर सिंह को मैदान में उतार दिया.

इस उपचुनाव में चौहान को राजग के सहयोगियों…अपना दल (सोनेलाल), निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद) पार्टी और पूर्व सपा सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का समर्थन मिल रहा है.

दूसरी ओर सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह को विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के घटक दलों – कांग्रेस, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा), राष्ट्रीय लोक दल (रालोद), आम आदमी पार्टी (आप), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) (भाकपा-माले)-लिबरेशन और सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी से समर्थन मिला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen − 8 =