रामचरितमानस विवाद में कांग्रेस भी कूदी, बीजेपी पर निशाना साधते हुए कह दी ये बड़ी बात
Prayagraj News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के रामचरितमानस (Ramcharitmanas) पर दिए गए विवादित बयान के बाद यूपी की…
ADVERTISEMENT

Prayagraj News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के रामचरितमानस (Ramcharitmanas) पर दिए गए विवादित बयान के बाद यूपी की राजनीति तेज हो गई है. भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी से लेकर कांग्रेस भी इस मामले में एक-दूसरे के खिलाफ जमकर आरोप लगा रही हैं. अब रामचरितमानस पर हो रहे विवाद को लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस (Congress) के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी (Brijlal Khabri) का बयान भी सामने आया है.
बृजलाल खाबरी ने रामचरितमानस विवाद को भारतीय जनता पार्टी की चाल बताया है. उन्होंने कहा कि ये नूरा कुश्ती है और ये सब चुनावी स्टंट है. चुनाव से पहले भाजपा, हिंदू-मुस्लिम कराती है. अब इन्होंने रामायण-महाभारत कराना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि आने वाले 2024 लोकसभा चुनाव के लिए ये सब शुरू कर दिया गया है.
प्रमोद तिवारी ने बताया पवित्र ग्रंथ
यह भी पढ़ें...
इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी का भी बयान इस विवाद पर सामने आया है. उन्होंने रामचरितमानस, गीता, कुरान और बाइबल को पवित्र ग्रंथ बताते हुए कहा कि मेरी व्यक्तिगत तौर पर पूरी आस्था रामचरितमानस, गीता, कुरान और बाइबल पर है. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा आने वाले चुनाव क्या महंगाई और अडानी के घोटालों पर लड़ेगी. जनता महंगाई से परेशान है. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि भाजपा की सीट आने वाले 2024 चुनाव में कम होगी. ये संख्या डबल डिजिट से नीचे चली जाएगी.
रामचरितमानस विवाद से लेकर ‘पठान’ फिल्म पर खुलकर बोले सीएम योगी, इंटरव्यू में कही ये बात