अग्निपथ: प्रियंका की युवाओं से अपील- ‘फर्जी राष्ट्रवादियों’ को पहचानिए, देश आपके साथ है’

यूपी तक

युवाओं से ‘फर्जी राष्ट्रवादियों’ को पहचानने की अपील करते हुए कांग्रेस नेत्री और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने रविवार को सशस्त्र बलों में भर्ती की…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

युवाओं से ‘फर्जी राष्ट्रवादियों’ को पहचानने की अपील करते हुए कांग्रेस नेत्री और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने रविवार को सशस्त्र बलों में भर्ती की केंद्र की अग्निपथ योजना का शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर रहे लोगों को अपनी पार्टी के पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया.

उन्होंने यह टिप्पणी तब की, जब कांग्रेस सांसद और नेता इस विवादास्पद योजना का विरोध कर रहे युवाओं के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए यहां जंतर-मंतर पर ‘सत्याग्रह’ पर बैठे हुए हैं.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे युवाओं को लक्षित कर अपने संबोधन में कहा, ‘‘ आपसे बड़ा देशभक्त कोई नहीं है. मैं आपको बताना चाहती हूं, आप अपनी आंखें खोलिए तथा फर्जी राष्ट्रवादियों एवं फर्जी देशभक्तों को पहचानिए. पूरा देश और कांग्रेस आपके संघर्ष में आपके साथ है.’’

उन्होंने हरिवंशराय बच्चन की कविता ‘अग्निपथ’ की पंक्तियां उद्धृत करते हुए युवाओं से दृढ़ता एवं शांतिपूर्वक संघर्ष करने की अपील की.

‘‘ इस कविता के शीर्षक को योजना का नाम दिया गया है, जो युवाओं को बर्बाद कर देगी. यह योजना सेना को तबाह कर देगी। इस सरकार की मंशा को पहचानिए.’’

प्रियंका गांधी

यह भी पढ़ें...

उन्होंने कहा, ‘‘लोकतांत्रिक तरीके से तथा सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए इस सरकार को गिराइए. आपका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना होना चाहिए कि देश में ऐसी सरकार बने, जो असली देशभक्ति दिखाए.’’

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

अग्निपथ योजना को लेकर रवीना टंडन ने किया ट्वीट, तो RLD चीफ जयंत चौधरी ने लिए मजे, देखिए

    follow whatsapp