विपक्ष नहीं चाहता उत्तर प्रदेश में निवेश हो और यहां विदेशी निवेशक आएं: भूपेंद्र सिंह चौधरी

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने विपक्षी दलों खासकर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए शनिवार को कहा कि विपक्ष नहीं चाहता कि उत्तर प्रदेश में निवेश हो और यहां विदेशी निवेशक आएं और बड़े पैमाने पर उद्यम लगाएं.

भाजपा मुख्यालय द्वारा शनिवार को जारी एक बयान में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी ने कहा, ”उत्तर प्रदेश नए बदलाव की ओर बढ़ रहा है और यहां लाखों करोड़ का निवेश होने जा रहा है, युवाओं को रोजगार के अपार अवसर मिलने जा रहे हैं।” उन्होंने कहा, ”योगी सरकार उप्र वासियों की जिंदगी में खुशियां लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और विपक्ष को यही बात हजम नहीं हो रही है।”

उल्‍लेखनीय है कि राज्य की मुख्य विपक्षी सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार पूंजी निवेश लाने के लिए पूंजी निवेशक सम्मेलन (इन्वेस्टर्स समिट) के नाम पर सिर्फ शोर मचाने का काम कर रही है और इसका नतीजा शून्य आना है। उन्होंने कहा कि इसके पूर्व जो निवेशक सम्मेलन हुए उसका ‘रिजल्ट कार्ड’ कहां है?

सपा द्वारा जारी एक बयान में यादव ने कहा कि पिछली बार भी भाजपा सरकार ने इसी तरह से जोर-शोर के साथ ‘इन्वेस्टर्स समिट’ किया था और लाखों करोड़ों रुपये के सहमतिपत्रों पर हस्ताक्षर होने का दावा किया था लेकिन जमीन पर कोई निवेश दिखाई नहीं दे रहा।

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उन्होंने कहा कि जब देश से पूंजीनिवेश नहीं हुआ तो मंत्रियों, अधिकारियों को विदेशों की सैर कराई गई। यादव ने कहा कि निवेश के लिए देश और दुनिया में अपने मंत्रिमंडल के साथ भटक रहे मुख्यमंत्री आदित्यनाथ अपनी सरकार के छह वर्षों के कार्यकाल में औद्योगिक नीति को ही नहीं स्पष्ट कर पाए।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में फरवरी में प्रदेश सरकार ‘ग्‍लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ का आयोजन कर रही है। इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी बृहस्पतिवार को मुंबई में थे। इसके पहले योगी सरकार के मंत्रियों ने विदेश दौरा कर निवेशकों से उप्र में निवेश के लिए संपर्क किया।

सपा प्रमुख के बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष समेत विपक्ष के नेताओं को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की समझ ही नहीं है। चौधरी ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर सिर्फ प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में बल्कि विदेशों में भी उत्साह देखने को मिल रहा है।

ADVERTISEMENT

सपा पर हमला करते हुए चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में चार बार सपा की सरकार रही, लेकिन यह प्रदेश में एक पैसे का निवेश नहीं ला पाए। इनकी सरकार में विदेशी तो छोड़िए देश के निवेशक भी यूपी के नाम से दूर भागते थे।

चौधरी ने आगे कहा, ”सपा सरकार में युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहे थे, जो नौकरियां मिल भी रही थीं उसमें परिवार के लोग ही डाका डालने का कार्य कर रहे थे। युवाओं के सामने बहुत सीमित अवसर थे और वहां भी परिवार का कब्जा था। एक-एक स्थान के लिए लाखों की बोली लगती थी। अब बदले परिवेश में सकारात्मक माहौल में सुरक्षा और सुशासन के कारण यूपी में यदि निवेशक आ रहा है तो यूपी पर टिप्पणी कर लोगों को हतोत्साहित कर रहे हैं।”

ADVERTISEMENT

राहुल की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर तंज कस भूपेंद्र चौधरी ने अखिलेश पर साधा निशाना, कही ये बात

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT