मायावती के स्टैंड से पहले UP में भाजपा चलाएगी ये अभियान, पार्टी ने तैयार किया रोड मैप
सत्ताधारी भाजपा ने UP में दलित वोटों तक पहुंचने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया है. दरअसल, अब भाजपा दलित बस्तियों में विशेष ‘संपर्क अभियान’ चलाएगी.
ADVERTISEMENT

UP Political News: देश में अगले साल यानी 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में सत्ताधारी भाजपा से लेकर समूचा विपक्ष तैयारी में जुट गया है. एक कहावत काफी प्रचलित है कि दिल्ली का रास्ता यूपी से होकर गुजरता है. इसका सीधा-साफ मतलब यह है कि यूपी में लोकसभा की 80 सीटें हैं और इनपर जिस पार्टी का अधिक कब्जा होगा, सरकार बनाने में उसकी राह आसान हो जाएगी. बीते 2 लोकसभा चुनाव में यूपी में भाजपा का प्रदर्शन शानदार रहा है. मगर 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा यहां 2014 के मुकाबले ज्यादा सीटें हारी थी. इस बीच सत्ताधारी भाजपा ने UP में दलित वोटों तक पहुंचने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया है. दरअसल, अब भाजपा दलित बस्तियों में विशेष ‘संपर्क अभियान’ चलाएगी.









