अब जातिगत जनगणना सबका साथ-सबका विकास के लिए जरूरी: पल्लवी पटेल
उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र की सोमवार को हंगामेदार शुरुआत हुई. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विपक्ष की नारेबाजी और शोरगुल के बीच अभिभाषण पढ़ा.…
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र की सोमवार को हंगामेदार शुरुआत हुई. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विपक्ष की नारेबाजी और शोरगुल के बीच अभिभाषण पढ़ा. विधानसभा सत्र के दौरान हुए हंगामे पर अपना दल (कमेरावादी) की नेत्री और सिराथू सीट से विधायक पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) ने यूपी तक से कहा कि ‘आज जो सदन हुआ है उसने यह स्पष्ट कर दिया कि जो मौजूदा सरकार है उसे जन भावनाओं से कोई सरोकार नहीं है. यह साबित कर दिया कि बीजेपी की जो उत्तर प्रदेश में सरकार है वो लोकतंत्र की विरोधी है. सरकार को यह जवाब देना होगा कि कानपुर में जो कुछ हुआ, घर गिराने के नाम पर एक व्यक्ति को सरेआम जला दिया गया, ऐसा क्यों हो रहा है?’









