BJP पर निशाना साध अखिलेश बोले- ‘जरूरत नोटबंदी की नहीं, खोटबंदी की है’

यूपी तक

नोटबंदी के पांच साल पूरे होने के मौके पर सोमवार को विपक्ष ने बीजेपी की अगुवाई वाली सरकार पर जमकर निशाना साधा. समाजवादी पार्टी (एसपी)…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

नोटबंदी के पांच साल पूरे होने के मौके पर सोमवार को विपक्ष ने बीजेपी की अगुवाई वाली सरकार पर जमकर निशाना साधा. समाजवादी पार्टी (एसपी) अध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा, ”नोटबंदी की 5वीं बरसी पर बीजेपी उनका खुलासा करे जो काला धन लेकर विदेश फरार हो गए या वहां जा बसे.”

इसके आगे अखिलेश ने कहा, ”न काला धन रुका, न भ्रष्टाचार, न आतंकवाद. नोटबंदी से अर्थव्यवस्था और आय बढ़ने का भाजपाई दावा अगर सच होता तो आयकर संग्रहण बढ़ता, पर बढ़ा काला धन. जरूरत नोटबंदी की नहीं खोटबंदी की है.”

वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, ”अगर नोटबंदी सफल थी तो भ्रष्टाचार खत्म क्यों नहीं हुआ? कालाधन वापस क्यों नहीं आया? अर्थव्यवस्था कैशलेस क्यों नहीं हुई? आतंकवाद पर चोट क्यों नहीं हुई? महंगाई पर अंकुश क्यों नहीं लगा?”

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ नवंबर, 2016 को नोटबंदी की घोषणा की थी. इसके तहत 1000 और 500 रुपये के नोट चलन से बाहर हो गए थे, फिर 2000 और 500 रुपये के नए नोट जारी किए गए थे.

यह भी पढ़ें...

क्या अपना सोफा साथ लेकर डेंगू पीड़ित परिवार से मिलने गए अखिलेश? जानिए मामले का पूरा सच

    follow whatsapp