2022 के चुनावों पर निशाना, अखिलेश ने चलाया ‘घर वापसी’ का कार्यक्रम
एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार 28 अगस्त को ‘घर वापसी’ अभियान चलाया. अखिलेश के निशाने पर था आगामी विधानसभा चुनाव. अखिलेश ने मुख्तार अंसारी…
ADVERTISEMENT


एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार 28 अगस्त को ‘घर वापसी’ अभियान चलाया. अखिलेश के निशाने पर था आगामी विधानसभा चुनाव.
अखिलेश ने मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सिबगतुल्लाह अंसारी को उनके समर्थकों के साथ एसपी की सदस्यता दिलाई.

यह भी पढ़ें...
सिबगतुल्लाह 2007 में एसपी और 2012 में कौमी एकता दल से मोहम्मदाबाद विधानसभा से विधायक रहे. पूर्वांचल की राजनीति में अंसारी परिवार का दबदबा माना जाता है.

सिबगतुल्लाह ने कहा, “मुख्तार पर लगाए गए मामले फर्जी हैं, बीजेपी ने जबरदस्ती उसे फंसाया है.”

एसपी के दिग्गज नेताओं में शुमार रहे पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी को भी अखिलेश ने शनिवार को पार्टी की सदस्यता दिलाई. सपा छोड़ने के बाद 2017 में उन्होंने बसपा जॉइन की थी.

अम्बिका चौधरी ने कहा, “मन में एक अभिलाषा है, जिसे मैं अपना संकल्प बनाना चाहता हूं और अखिलेश को सीएम बनना चाहता हूं.”












