18 सितंबर को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानपुर और आगरा मेट्रो की पहली प्रोटोटाइप ट्रेन का वर्चुअली अनावरण किया.
गुजरात के सवाली प्लांट से कानपुर के लिए पहली मेट्रो को रवाना कर दिया गया है.
सीएम योगी ने कहा कि 30 नवंबर के आसपास हम कानपुर मेट्रो रेल राष्ट्र को समर्पित करने की स्थिति में होंगे.
सीएम योगी ने कहा कि हमारा प्रयास होगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों से कानपुर मेट्रो का उद्घाटन कराया जाए.
कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के तहत प्राथमिक कॉरिडोर IIT कानपुर से मोतीझील तक है. यह 9 किलोमीटर लंबा है. इसमें 9 स्टेशन बनाए गए हैं.
देवरिया: राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द किए जाने पर सड़क पर लेटे कांग्रेसी
By राम प्रताप सिंह
यूपी में चांद के साथ दिखे सितारे का रमजान और मां चंद्रघंटा से जोड़ रहे कनेक्शन पर असल बात तो ये है
By यूपी तक
जरूरत पड़ने पर दुपट्टा बांध फावड़ा भी चला लेती हैं बस्ती DM प्रियंका निरंजन, हो रहे चर्चे
By संतोष सिंह
जिस आलीशान ऑफिस से अतीक अहमद बनाता था अपराधों की प्लानिंग, वहीं से मिले कट्टे और कैश
By पंकज श्रीवास्तव