यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय लोक दल (RLD) शनिवार, 2 अक्टूबर से चुनावी बिगुल फूंकेगी.
शनिवार से RLD यूपी के सभी प्रधानों को चिट्ठी भेजकर घोषणापत्र में शामिल करने वाले विषयों पर राय मांगेगी.
2 से 31 अक्टूबर तक RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी वर्चुअल माध्यम से करीब 3 करोड़ लोगों से संवाद करेंगे.
5 अक्टूबर को टिकैत परिवार के एक कार्यक्रम में शिरकत करने मुजफ्फरनगर जाएंगे जयंत चौधरी.
आपको बता दें कि 31 अक्टूबर को जयंत चौधरी लखनऊ में RLD का घोषणा पत्र जारी करेंगे.
देवरिया: राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द किए जाने पर सड़क पर लेटे कांग्रेसी
By राम प्रताप सिंह
यूपी में चांद के साथ दिखे सितारे का रमजान और मां चंद्रघंटा से जोड़ रहे कनेक्शन पर असल बात तो ये है
By यूपी तक
जरूरत पड़ने पर दुपट्टा बांध फावड़ा भी चला लेती हैं बस्ती DM प्रियंका निरंजन, हो रहे चर्चे
By संतोष सिंह
जिस आलीशान ऑफिस से अतीक अहमद बनाता था अपराधों की प्लानिंग, वहीं से मिले कट्टे और कैश
By पंकज श्रीवास्तव