यूपी: क्या ठंड बीत जाने पर मिलेगा इन मासूमों को स्वेटर? ठिठुरते बचपन को देखिए सरकार
दिसंबर आने के साथ ही कड़ाके की सर्दी ने दस्तक दे दी है. इस बीच, रामपुर के सरकारी स्कूलों के बच्चे ठंड से ठिठुरते हुए…
ADVERTISEMENT
दिसंबर आने के साथ ही कड़ाके की सर्दी ने दस्तक दे दी है. इस बीच, रामपुर के सरकारी स्कूलों के बच्चे ठंड से ठिठुरते हुए पढ़ाई करने को मजबूर हैं.
रामपुर जिले के अधिकांश स्कूली बच्चों को के पास अब तक स्वेटर, मोजे और जूते उपलब्ध नहीं हो सके हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को ठंड में स्वेटर, मोजे और जूते उपलब्ध कराए जाते रहे हैं.
हालांकि, इस बार यूपी सरकार अभिभावकों के खातों में 1100 रुपये भेज रही है, ताकि वे खुद बच्चों के लिए ठंड से जुड़ी चीजें खरीद सके.
ADVERTISEMENT
रामपुर की बात करें तो जिले में ऐसे बच्चों की संख्या हजारों में हैं, जिनके अभिभावकों के खातों में अब तक यह पैसे नहीं पहुंचे हैं, जबकि ठंड का मौसम शुरू हो चुका है.
इस संबंध में बीएसए कल्पना सिंह ने बताया, “वर्तमान समय में जिले में 1 लाख 89 हजार 710 बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे हैं. जिनमें से 91 हजार 374 बच्चों का पैसा आ गया है.”
ADVERTISEMENT
उन्होंने आगे कहा, “शेष बच्चों की राशि जल्द ही उनके अभिभावकों के खातों में भेजी जाएगी. इस संबंध में हम लगातार काम कर रहे हैं.”
ADVERTISEMENT