क्या प्रियंका गांधी के नाम पर कांग्रेस में हुआ झगड़ा? जानें प्रमोद तिवारी ने क्या कहा
यूपी में आगामी चुनाव से पहले 18 सितंबर को प्रयागराज में आयोजित ‘यूपी तक बैठक’ में कांग्रेस के पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी ने कई मुद्दों…
ADVERTISEMENT
यूपी में आगामी चुनाव से पहले 18 सितंबर को प्रयागराज में आयोजित ‘यूपी तक बैठक’ में कांग्रेस के पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी ने कई मुद्दों पर अपना पक्ष रखा. आगे पढ़िए उन्होंने क्या-क्या बातें कही.
“गलत सूचना है. मेरा और अजय कुमार लल्लू से झगड़ा हो नहीं सकता. हमारी सर्वमान्य नेता प्रियंका गांधी थी, हैं और रहेंगी.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
“कांग्रेस में सीएम चेहरा घोषित करने की परंपरा नहीं है. हम नेता के नाम पर वोट मांगते हैं. पहले राजीव, इंदिरा गांधी के नाम पर मांगा. आज प्रियंका गांधी के नाम पर मांग रहे हैं. सीएम विधायक मंडल तय करेगा.”
“यूपी में शुरू में शीला दीक्षित को सीएम कैंडिडेट बनाया. पंजाब में कैप्टन अमरिंदर को सीएम चेहरा बने. यूपी में कांग्रेस बिना सीएम कैंडिडेट के चुनाव लड़ती रही है. शीला दीक्षित का मामला अपवाद था.”
ADVERTISEMENT
“राहुल गांधी हमेशा कहते हैं कि पार्टी को मजबूत करने वाले कार्यकर्ताओं के सवाल पसंद हैं. उन्होंने कभी नहीं कहा कि यूपी का आम नापसंद है. उन्होंने यह भी नहीं कहा कि यहां के मतदाता नापसंद हैं.”
“मैं नीतिगत घोषणा करता हूँ की हमारा किसी भी दल के साथ गठबंधन का कोई इरादा नहीं.”
ADVERTISEMENT
“हमारा किसी भी पार्टी से गठबंधन का कोई इरादा नहीं है. हमारा गठबंधन होगा कांग्रेस के कार्यकर्ता के पसीने के साथ…हमारा गठबंधन होगा योगी जी के पांच साल के कामकाज पर.”
“शरद पवार ने कहा कि कांग्रेस के बिना देश में सरकार नहीं बनेगी. शरद पवार ने कहा था कि कांग्रेस जमींदारों की तरह व्यवहार कर रही है, अपनी हवेली की देखभाल नहीं कर पा रही. उनका यह बयान अव्यवहारिक था.”
“बीजेपी से ज्यादा झूठ बनने वाली पार्टी कोई नहीं है. इस मामले में बीजेपी की तारीफ करता हूं. 104 का पेट्रोल और 1000 का सिलेंडर बेचकर बीजेपी क्या बात करेगी. जनता जब जाग जाती है, तो बीजेपी लोट जाती है.”
“किसने सोचा था कि बीएसपी और एसपी का गठजोड़ होगा. 1993 में बीएसपी-एसपी की सरकार बीजेपी ने गिराई. फिर मिलकर सरकार बनाई. हमारा गठबंधन किसी से नहीं होगा.”
“मुसीबत में योगी को अब्बाजान याद रहे हैं और दूसरे को भाई जान याद आ रहे हैं. जब पीएम मोदी श्मशान और कब्रिस्तान करेंगे तो बीजेपी के नेता तो ऐसी बातें करेंगे ही.”
ADVERTISEMENT