बुलंदशहर के खुर्जा में पुलिस ने एक एटीएम चोर को रंगे हाथों पकड़ा है. पुलिस की छापेमारी के दौरान आरोपी एक्सिस बैंक के एटीएम को काटने का प्रयास कर रहा था. पकड़ा गया युवक विजय शातिर किस्म का अपराधी बताया जा रहा है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने फरवरी महीने में भी खुर्जा स्थित एटीएम काटने की एक घटना स्वीकारी है. आरोपी विजय का साथी मुकेश रिटायर्ड फौजी है, जो पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा. पुलिस के अनुसार, आरोपी अपने साथी के साथ मिलकर आसपास के इलाके में एटीएम काटने की घटनाओं को अंजाम देता था. बुलंदशहर के एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि विजय का कहना है कि उसकी नौकरी नहीं लगी है, इसीलिए वह मजबूरी में चोरी करता है.