‘जल्दी से करा दो मेरी शादी’, शामली के 2 फीट 3 इंच के अजीम मंसूरी की ये फरियाद कौन सुनेगा?
शामली के कैराना के रहने वाले 2 फीट 3 इंच के अजीम मंसूरी अचानक हाथों में पोस्टर लिए कैराना कोतवाली पहुंच गए. वहां उन्होंने एसएचओ…
ADVERTISEMENT
शामली के कैराना के रहने वाले 2 फीट 3 इंच के अजीम मंसूरी अचानक हाथों में पोस्टर लिए कैराना कोतवाली पहुंच गए.
वहां उन्होंने एसएचओ से कहा कि प्लीज मेरी शादी करवा दो, ले लो मेरी दुआ, मेरे घरवाले शादी से कर रहे इंकार, कह रहे पहले मकान बन जाने दो.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
कैराना एसएचओ ने भी अजीम मंसूरी लिखी हुई चिट्ठी अपने पास रखी है और उनकी मदद का पूरा आश्वासन दिया है.
असल में अजीम मंसूरी पिछले साल तब चर्चा में आए जब उन्होंने महिला थाना पहुंच शादी की गुहार लगाई थी.
ADVERTISEMENT
इसके बाद मार्च 2021 में उन्हीं की कदकाठी वाली लड़की बुसरा से अजीम मंसूरी की सगाई हुई. पर शादी अबतक नहीं हो पाई.
शामली: 2 फीट 3 इंट के अजीम मंसूरी की PM मोदी, CM योगी से गुहार- जल्दी से करा दो मेरी शादी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT