यूपी में राजनीतिक दल नई शब्दावलियों के साथ मैदान में हैं. अब किसान नेता राकेश टिकैत भी ‘बोल-वचन’ के इस खेल में उतर गए हैं इससे पहले सूबे में सीएम योगी के संबोधनों में आने वाले ‘अब्बा जान’ के चर्चे थे. अब टिकैत ने बीजेपी और ओवैसी को लेकर नई शब्दावली गढ़ी है. ANI के मुताबिक टिकैत ने बागपत में कहा है कि ‘ओवैसी बीजेपी के चाचा जान हैं. अगर वह बीजेपी को गाली देंगे तो भी उनके खिलाफ केस नहीं होगा.’ टिकैत ने यूपी की राजनीति में एक्टिव हुए AIMIM चीफ ओवैसी और बीजेपी को एक पार्टी बताया है. पिछले दिनों ओवैसी यूपी में काफी सक्रिय नजर आए हैं. उन्होंने एसपी-कांग्रेस पर मुस्लिमों के साथ धोखा करने के आरोप लगाए हैं.