मैंगो बेल्ट मलीहाबाद के आम को खास मुकाम देने वाले पद्मश्री हाजी कलीमुल्लाह खान इस बार आम की 2 नई किस्में लेकर आए हैं. हाजी कलीमुल्लाह खान ने पहले भी कई शख़्सियतों के नाम पर अपने बाग के आम के नाम रखे हैं. इस बार उन्होंने पूर्व मिस यूनिवर्स और अभिनेत्री सुष्मिता सेन के अलावा गृहमंत्री अमित शाह के नाम पर आम की नई पौध तैयार की है. हालांकि हाजी कलीमुल्लाह खान ये जरूर कहते हैं कि अमित शाह की शख्सियत के वजन के बराबर नई किस्म प्रभावी नहीं थी, इसलिए वो फिर इस कोशिश में लगेंगे. हाजी कलीमुल्लाह खान ने पिछले 60 सालों में आम की बागवानी में करिश्मा कर दिखाया है. उन्होंने अपने बाग में आम की 350 से ज्यादा किस्में उगायी हैं. एक आम का पेड़ तो देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं, जिसमें ग्राफ्टिंग के जरिए उन्होंने 300 से ज्यादा किस्मों के आम तैयार किए हैं. यहां क्लिक कर विस्तार से पढ़ें.