इटावा: इन शौचालयों की तस्वीर देखिए और सरकार से पूछिए कि इनमें कोई शौच के लिए कैसे जाएगा?
इटावा जिला 15 अगस्त, 2018 को ओडीएफ घोषित हुआ था. अब जिले में ओडीएफ प्लस की तैयारी शुरू हो गई है. मगर प्रशासन के बड़े…
ADVERTISEMENT
![]()
इटावा जिला 15 अगस्त, 2018 को ओडीएफ घोषित हुआ था. अब जिले में ओडीएफ प्लस की तैयारी शुरू हो गई है.
![]()
मगर प्रशासन के बड़े दावों के बीच चौबिया थाना क्षेत्र के बारालोकपुर ग्राम पंचायत की हकीकत कुछ और ही बयान कर रही है.
![]()
यह भी पढ़ें...
खबर है बारालोकपुर के ग्रामीण खेतों में शौच क्रिया के लिए जाते हैं.
![]()
ग्रामीणों का आरोप है कि जो सामुदायिक शौचालय बना हुआ है, उसमें हर समय ताला लगा रहता है, इसलिए वे लोग मजबूरी के कारण खेतों में शौच के लिए जाते हैं.
![]()











