UP का कोडिंग स्टार देवांश! 11 की उम्र में 12वीं में पढ़ रहा मेधावी, अबतक बना चुका 10 ऐप
आगरा से करीब 15 किलोमीटर दूर बराड़ा गांव में रहने वाले देवांश धनगर इस समय सुर्खियों में बने हुए हैं. बता दें कि 27 नवंबर…
ADVERTISEMENT
आगरा से करीब 15 किलोमीटर दूर बराड़ा गांव में रहने वाले देवांश धनगर इस समय सुर्खियों में बने हुए हैं.
बता दें कि 27 नवंबर 2010 को पैदा हुए देवांश इस वर्ष 12 साल के हो जाएंगे और वह 12वीं क्लास में पढ़ रहे हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
देवांश की 12वीं क्लास की पढ़ाई UP बोर्ड से चल रही है और उन्होंने 9वीं क्लास से पहले की शिक्षा किसी स्कूल में नहीं ली है.
देवांश ने सिर्फ पांच साल की उम्र में ही कंप्यूटर को अपने हाथ में ले लिया था और इसकी बेसिक जानकारी खुद ही प्राप्त की थी.
ADVERTISEMENT
आज देवांश कोडिंग की दुनिया में शून्य से शिखर तक की यात्रा कर रहे हैं. उन्हें इसका ‘सुपर मास्टर’ कहा जाता है. वह 10 ऐप बना चुके हैं, जिनमें से कुछ प्ले स्टोर पर भी हैं.
देवांश 150 से ज्यादा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार भी हासिल कर चुके हैं.
ADVERTISEMENT
देवांश के पिता लाखन सिंह धनगर का कहना है कि देवांश 500 से अधिक बच्चों को मुफ्त में कोडिंग की शिक्षा दे चुके हैं.
देवांश का सपना एमआईटी जाकर पढ़ाई करने और गरीब बच्चों के लिए मुफ्त एजुकेशन ऐप बनाने का है.
यूपी तक पर ऐसी ही खबरों को पढ़ने के लिए uptak.in पर क्लिक करें.
ADVERTISEMENT