आगरा: हाई स्कूल के 126 स्टूडेंट्स का भविष्य अंधेरे में, मार्कशीट मिला पर नंबर नदारद

अरविंद शर्मा

आगरा के वैजयंती देवी इंटर कॉलेज के 126 छात्र-छात्राओं को बगैर नंबर वाली मार्कशीट थमा दी गई है. ये मार्कशीट कोरोना काल की 2020-21 की…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

आगरा के वैजयंती देवी इंटर कॉलेज के 126 छात्र-छात्राओं को बगैर नंबर वाली मार्कशीट थमा दी गई है.

ये मार्कशीट कोरोना काल की 2020-21 की है. उस समय इन स्टूडेंट्स का एग्जाम नहीं हुआ था.

यह भी पढ़ें...

स्टूडेंट्स को बोर्ड ने नौवीं क्लास के मार्क्स और दशवीं के पहले सत्र के एग्जाम के आधार पर अंक देकर पास कर दिया.

अब समस्या ये है कि ये स्टूडेंट्स भले ही पास हो गए हैं पर इनके मार्कशीट ब्लैंक हैं. अंक नहीं हैं उसपर.

ये स्टूडेंट्स केंद्रीय विधि राज्य मंत्री और आगरा के सांसद एसपी सिंह बघेल से भी मिल चुके हैं.

बघेल ने उत्तर प्रदेश के शिक्षा मंत्री के नाम एक लेटर लिख दिया था पर उसका भी कोई फायदा नहीं हुआ.

इन स्टूडेंट्स ने प्रदर्शन करते हुए हाथ में कटोरा लेकर शिक्षा विभाग से अपने अंको की भीख तक मांगी.

इन स्टूडेंट्स के साथ संघर्ष कर रहे आरटीआई एक्टिवेट नरेश पारस ने बड़ा सवाल उठाया है.

उनका कहना है कि एक लड़की की फोटो ट्वीट पर ताजमहल के पीछे यमुना तट साफ हो जाता है.

वहीं 126 स्टूडेंट्स अपनी समस्या को लेकर प्रदर्शन करते हैं, फिर भी कोई हल नहीं निकलता है.

आजमगढ़ के एसपी सिटी से बेहद लगाव रखते हैं ये बंदर, हर रोज मिलने आते हैं इनके घर

    follow whatsapp