अब काशी से प्रयागराज तक जाएगा क्रूज, पर्यटकों को बनारसी खान-पान के साथ मिलेंगी ये सुविधाएं
मां गंगा में चलने वाले क्रूज का दायरा अब शिव की नगरी काशी से शक्ति की नगरी मिर्जापुर होते हुए संगम नगरी प्रयागराज तक होगा.…
ADVERTISEMENT
मां गंगा में चलने वाले क्रूज का दायरा अब शिव की नगरी काशी से शक्ति की नगरी मिर्जापुर होते हुए संगम नगरी प्रयागराज तक होगा.
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश कर क्रूज की यात्रा का दायरा बढ़ाया जाएगा.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
क्रूज पर पर्यटक बनारसी खान-पान के साथ सुरीला संगीत सुन सकेंगे. उन्हें गंगा की लहरों पर चलने का रोमांच एक नई तरह का अनुभव देगा.
क्रूज पर्यटकों को चुनार के किले, मां विंध्यावासिनी के दर्शन कराते हुए विंध्य क्षेत्र में रात्रि प्रवास का मौका देगा फिर अगले दिन संगम दर्शन कराएगा.
ADVERTISEMENT
जाहिर है पर्यटन विभाग को गंगा में चलने वाले क्रूज का दायरा बढ़ने से पर्यटकों की संख्या बढ़ने की भी उम्मीद है.
अब शिव की नगरी काशी से मिर्जापुर को जोड़ते हुए प्रयागराज तक जाएगा क्रूज
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT