घर पर रहकर पढ़ाई करते हुए आदर्श को पहले प्रयास में ही यह सफलता मिली है. इस सफलता से उनके परिवार में खुशी का माहौल है.
आदर्श ने नेशनल पीजी कॉलेज लखनऊ से बीएससी की है. इसके बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी कर पिछले साल परीक्षा दी थी.
आदर्श के पिता राधाकांत ने बताया कि सिविल सर्विसेज उनका सपना था. परिस्थितियां बेहतर न होने के कारण तैयारी करने के बाद परीक्षा नहीं दे सके थे. अब बेटे ने मेरे सपने को पूरा कर दिया.