अयोध्या के राम मंदिर से पहले बन जाएगा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, जानें बड़ी बातें
उत्तर प्रदेश में दो बेहद खास धार्मिक-सांस्कृतिक प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है. एक है वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर और दूसरा अयोध्या में बन…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में दो बेहद खास धार्मिक-सांस्कृतिक प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है. एक है वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर और दूसरा अयोध्या में बन रहा राम मंदिर.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
राम मंदिर के निर्माण का लक्ष्य जहां 2023 का है, वहीं काशी विश्वनाथ कॉरिडोर पूरा करने के लिए इसी साल 15 नवंबर तक की समयसीमा तय की गई है.
ADVERTISEMENT
काशी विश्वनाथ धाम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा के मुताबिक, 60 फीसदी से ज्यादा काम पूरा हो गया है. भवन बन चुके हैं, सिर्फ सुंदरीकरण का काम प्रगति पर है.
ADVERTISEMENT
काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर 50260 वर्ग मीटर में फैला हुआ है. यहां मुख्य रूप से 24 भवन होंगे. पूरे प्रोजेक्ट की लागत 339 करोड़ रुपये की है.
सुनील वर्मा के मुताबिक, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का मुख्य आकर्षण मंदिर परिसर और चौक एरिया होगा. यहां वाराणसी गैलरी के साथ म्यूजियम का दीदार भी होगा. इसके साथ गंगा व्यू कैफे भी बनाने की योजना है.
ADVERTISEMENT