मुख्तार पर राजनीति: मायावती ने छोड़ा तो ओवैसी ने लपका, AIMIM बोली- हम देंगे टिकट
‘बाहुबली’ मुख्तार अंसारी पर मायावती के ताजा ऐलान के बाद से यूपी की सियासत गरमा गई है. मायावती ने कहा कि उनकी पार्टी मुख्तार अंसारी…
ADVERTISEMENT

‘बाहुबली’ मुख्तार अंसारी पर मायावती के ताजा ऐलान के बाद से यूपी की सियासत गरमा गई है.

मायावती ने कहा कि उनकी पार्टी मुख्तार अंसारी को टिकट नहीं देगी और BSP का प्रयास होगा कि किसी भी बाहुबली आदि को पार्टी से चुनाव न लड़ाया जाए.

यह भी पढ़ें...
अब मायावती के ऐलान में ओवैसी की पार्टी AIMIM को मौका दिखा है. पार्टी के प्रवक्ता असीम वकार ने मुख्तार को ऑफर दे दिया है.

AIMIM प्रवक्ता ने कहा कि जब तक अतीक अहमद और मुख्तार से इन्हें फायदा था तब तक उन्हें निचोड़ रहे थे.
AIMIM ने कहा है कि अगर मुख्तार चुनाव लड़ना चाहें तो पार्टी उन्हें टिकट देगी.












