उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने ट्वीट कर बताया है आगरा मेट्रो का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. आगे की स्लाइड्स में जानिए आगरा मेट्रो की नई उपलब्धि के बारे में. उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के मुताबिक, आगरा में प्रयॉरिटी कॉरिडोर में 100 पियर (पिलर) बनकर तैयार हो गए हैं. ट्वीट में बताया गया है कि इन 100 पियर (पिलर) को तैयार करने में मात्र 9 महीने का समय लगा है. आपको बता दें, दिसंबर 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगरा मेट्रो परियोजना के निर्माण कार्य का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया था.