अलीगढ़

अलीगढ़ का अजब वाकया, शख्स ने कहा- पत्नी नहाती नहीं है, बदबू आती है, मुझे चाहिए तलाक

देश-विदेश में तमाम दंपति विभिन्न वजहों से तलाक लेते हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में तलाक की जो वजह सामने आई है वो बेहद अजीब है. दरअसल, दंपति द्वारा तलाक मांगे जाने का मामला वीमेन प्रोटेक्शन सेल में चल रहा था. इस बीच जब पति-पत्नी को वापस से एक करने की नीयत से ऑफिस में बुलाया गया तो पति ने तलाक देने की वजह बताई, जिसको सुनकर सब लोग अचंभे में पड़ गए. आपको बता दें कि शख्स अपनी पत्नी से इसलिए तलाक लेना चाहता है क्योंकि वह नियमित तौर पर नहाती नहीं है.

यह मामला अलीगढ़ के चंडौस इलाके का है. दो साल पहले चंडौस निवासी एक युवक की शादी क्‍वार्सी में रहने वाली युवती से हुई थी. शादी के बाद शुरू-शुरू में सब ठीक चला, लेकिन फिर दंप‍ती में मनमुटाव और झगड़ा शुरू हो गया. अंत में मामला जिला मुख्यालय स्थित वीमेन प्रोटेक्शन सेल में पहुंचा.

वीमेन प्रोटेक्शन सेल में शख्स ने विस्तार से बताई तलाक लेने की वजह

वीमेन प्रोटेक्शन सेल में काउंसलर ने पति-पत्नी के बीच समझौता कराने की कोशिश की तभी शख्स ने अपनी पत्नी के न नहाने की बात करते हुए उससे तलाक दिलाने की मांग की. शख्स ने कहा कि वो अपनी पत्नी से इसलिए परेशान है क्योंकि वो रोज नहाती नहीं है, जिसकी वजह से उसके शरीर से बदबू आती है. शख्स ने आगे कहा कि इसी कारण वह अब अपनी पत्नी के साथ नहीं रहना चाहता है.

दूसरी ओर महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि बेबुनियाद बातों को आधार बनाकर जबरदस्ती उसे परेशान किया जा रहा है.

अभी इस मामले में कोई निर्णय नहीं निकला है. काउंसलिंग के लिए दोनों को अगली डेट दे दी गई है. आपको बता दें कि इन दोनों का 9 महीने का एक बच्चा भी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 1 =

कानपुर. दारोगा की वर्दी पहन महिला ने बनाई रील, जांच होने पर SI सस्पेंड अपने आखिरी गाने के मिलियन व्यूज नहीं देख पाईं आकांक्षा दुबे, रिलीज से पहले दुनिया छोड़ा कानपुर चिड़ियाघर से 78 दिन बाद तीन हिमालयन गिद्ध हुए आजाद, देखें तस्वीरें आकांक्षा दुबे के लिए समर सिंह ने किया भावुक पोस्ट, लगा है हत्या का आरोप अतीक को लेकर पुलिस का काफिला कैसे प्रयागराज की ओर बढ़ रहा, टॉप एंगल से आईं तस्वीरें आकांक्षा दुबे ने अक्षरा सिंह को आखिरी मैसेज में क्या लिखा? भोजपुरी एक्ट्रेस ने खुद बताया मौत से पहले के वीडियो में फूट फूटकर रोती दिखीं आकांक्षा दुबे? ये वीडियो आया सामने अतीक अहमद को ला रही गाड़ी से टकराई गाय, मौके पर ही बेजुबान ने तोड़ा दम अचानक पेट्रोल पंप पर रुक गई अतीक वाली गाड़ी, फिर धीमी आवाज़ में पुलिस से कुछ कहते दिखा संभल: छत पर चढ़कर सांड ने मचाया आतंक, नीचे उतारने में सभी के छूटे पसीने अतीक को गुजरात से लेकर रवाना हुई UP पुलिस, गाड़ी पलटने की चिंता दिखी चेहरे पर भदोही की लड़की भोजपुरी सिनेमा में बना रही थी पहचान, आकांक्षा दुबे की कहानी का दर्दनाक अंत BSP चीफ मायावती की बहू की तस्वीर आई सामने, मेंहदी लगवाते हुए नजर आईं प्रज्ञा देवरिया: राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द किए जाने पर सड़क पर लेटे कांग्रेसी UP में फिर फूटा कोरोना बम, बीते 8 दिन में मिले 209 नए केस, जानें ताजा हाल दारूबाज बंदर का आतंक! हाथ से बोतल छीनकर पी जाता है शराब यूपी में चांद के साथ दिखे सितारे का रमजान और मां चंद्रघंटा से जोड़ रहे कनेक्शन पर असल बात तो ये है गाजियाबाद में चोरों का कारनामा… रैपिड रेल की साइट से 1000 प्लेटें कर दी गायब खेसारी, खुशी के भोजपुरी गाने पर ‘नागिन’ बन नाचीं श्वेता, एक ही दिन में 4 मिलियन व्यूज आरिफ का दोस्त सारस इस परिवार के यहां पहुंचा, दाल-चावल-रोटी संग मैगी भी खाई