अलीगढ़ का अजब वाकया, शख्स ने कहा- पत्नी नहाती नहीं है, बदबू आती है, मुझे चाहिए तलाक
देश-विदेश में तमाम दंपति विभिन्न वजहों से तलाक लेते हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में तलाक की जो वजह सामने आई है वो…
ADVERTISEMENT

देश-विदेश में तमाम दंपति विभिन्न वजहों से तलाक लेते हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में तलाक की जो वजह सामने आई है वो बेहद अजीब है. दरअसल, दंपति द्वारा तलाक मांगे जाने का मामला वीमेन प्रोटेक्शन सेल में चल रहा था. इस बीच जब पति-पत्नी को वापस से एक करने की नीयत से ऑफिस में बुलाया गया तो पति ने तलाक देने की वजह बताई, जिसको सुनकर सब लोग अचंभे में पड़ गए. आपको बता दें कि शख्स अपनी पत्नी से इसलिए तलाक लेना चाहता है क्योंकि वह नियमित तौर पर नहाती नहीं है.









