Nagar Nigam Mayor Varanasi Live: वाराणसी मेयर सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर जीत का परचम लहराया है. भाजपा प्रत्याशी अशोक तिवारी ने सपा के ओपी सिंह को बड़ी शिकस्त दे दी है.
आपको बता दें कि नगर निगम के महापौर के मतों की गणना ईवीएम के जरिए की जा रही है. इस बार वाराणसी में BJP से अशोक तिवारी, SP से ओपी सिंह, Congress से अनिल श्रीवास्तव और BSP से सुभाष चंद मांझी चुनाव मैदान में हैं. इस बार वाराणसी में मेयर के सीट की लड़ाई काफी कठिन मानी जा रही है. दरअसल, वाराणसी पीएम नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है, ऐसे में भाजपा की प्रतिष्ठा यहां दांव पर भी लगी हुई है.