होटल रूम में विकास कंडोम लेकर आया तो 57 साल के डॉक्टर ने खुद ही कपड़े उतार दिए... फिर बुरा फंसा

रोशन जायसवाल

UP News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 57 साल के डॉक्टर गे ऐप के चक्कर में बुरी तरह फंस गए. उन्होंने होटल रूम में विकास नाम के शख्स को बुलाया, जो अपने साथ कंडोम और तेल लेकर आया. फिर डॉक्टर के साथ जो कांड हुआ, उसे जान हर कोई हैरान है.

ADVERTISEMENT

Varanasi, Varanasi News, Varanasi viral news, Varanasi crime news, Varanasi latest news, up news, up crime news, gay app, वाराणसी, वाराणसी न्यूज, गे ऐप, यूपी न्यूज, यूपी वायरल न्यूज
Varanasi News वाराणसी में गे ऐप के चक्कर में फंसे डॉक्टर (सांकेतिक फोटो)
social share
google news

UP News: वाराणसी के एक 57 साल के डॉक्टर की दोस्ती गे ऐप के जरिए विकास नाम के युवक से हुई. 20 जुलाई के दिन वह वाराणसी के एक होटल में ठहरे हुए थे. मगर उस दिन उनके साथ जो इस कमरे में होने वाला था, उसका उन्हें बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था.

क्या हुआ पुरुष डॉक्टर के साथ?

20 जुलाई के दिन होटल रूम में डॉक्टर ने गे ऐप के जरिए विकास नाम के शख्स के साथ चैट की. दोनों के बीच रोमांटिक चैट होती गई. फिर विकास भी होटल रूम में आने के लिए तैयार हो गया.

डॉक्टर ने होटल के स्टाफ से कह दिया कि विकास नाम के शख्स होटल में जैसे ही आए, वह उन्हें फौरन उनके रूम में भेज दें. इस दौरान डॉक्टर ने विकास से कहा कि वह कुछ बियर भी अपने साथ ले आए. 

यह भी पढ़ें...

विकास कंडोम लेकर आ गया

वाराणसी के डॉक्टर के मुताबिक, विकास होटल रूम में आ गया. वह अपने साथ बियर, कंडोम और तेल लेकर आया. दोनों ने पहले बियर पी. डॉक्टर समझ गया कि विकास भी तैयार है. इस दौरान डॉक्टर ने खुद ही अपने कपड़े उतारने शुरू कर दिए. वह संबंध बनाने के लिए तैयार हो गया. उसे लगा था कि विकास भी अब इसके लिए तैयार है. 

तभी विकास ने कहा कि इस उम्र में ये सब करना सही नहीं है. अचानक विकास ने डॉक्टर के न्यूड फोटो क्लिक कर लिए. विकास ने बोला कि ये शिव नगरी है. यहां ये सब मत करो. इस दौरान विकास ने डॉक्टर को थप्पड़ भी मारने शुरू कर दिए. ये देख डॉक्टर हैरान रह गया.

फिर विकास ने डॉक्टर के साथ खेला गंदा खेल

डॉक्टर के मुताबिक, विकास ने उसे धमकी दी कि अगर उसने उसे पैसे नहीं दिए तो वह उसकी न्यूड तस्वीर उसके परिजनों को भेज देगा. इस दौरान विकास ने डॉक्टर के कपड़े भी फाड़ डाले और उसे जान से मारने की धमकी भी दी.

बता दें कि विकास ने डॉक्टर को जबरदस्त ब्लैक मेल किया और उससे 8 लाख रुपये ले लिए. 
  
बता दें कि डॉक्टर काफी परेशान है. डॉक्टर का कहना है कि अब विकास उसे मानसिक औरशारीरिक प्रताड़ना दे रहा है. अब डॉक्टर ने पुलिस को पूरा मामला बताया है और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. गे ऐप के चक्कर में डॉक्टर बुरी तरह से फंस गया है.

पुलिस ने ये कहा

इस पूरे मामले को लेकर एसीपी चेतगंज डॉक्टर ईशान सोनी ने बताया, डॉक्टर की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. डॉक्टर का कहना है कि उसे ब्लैक मेल करके 8 लाख रुपये भी लिए गए हैं. मामले की जांच की जा रही है. कार्रवाई जारी है.

    follow whatsapp