वाराणसी में हिंदूवादी संगठन ने फिल्म आदिपुरुष का किया विरोध, प्रतिबंध लगाने की मांग
2023 में रिलीज होने वाली फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) रिलीज होने के पहले ही सिर्फ जारी हुए टीजर को लेकर ही विवादों में घिर गई है.…
ADVERTISEMENT
2023 में रिलीज होने वाली फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) रिलीज होने के पहले ही सिर्फ जारी हुए टीजर को लेकर ही विवादों में घिर गई है. फिल्म में देवी-देवताओं की वेशभूषा को लेकर विवाद इतना गहरा गया है कि हिंदूवादी संगठन ना केवल आम लोगों से इस फिल्म के बहिष्कार की मांग कर रहे हैं, बल्कि सड़क पर उतरकर विरोध करने के अलावा सरकार से इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की भी मांग कर रहे हैं.
वाराणसी (Varanasi news) में भी राष्ट्रीय हिंदू दल की तरफ से ना केवल फिल्म के बायकाट वाला पोस्टर दीवारों पर चस्पा किया गया, बल्कि उसे आग के हवाले करके विरोध भी दर्ज कराया गया. राष्ट्रीय हिन्दू दल संगठन ने फिल्म आदिपुरुष मुख्यमंत्री योगी, प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखकर बॉलीवुड और फिल्म सेंसर से फिल्म पर रोक लगाने की मांग की.
वाराणसी में प्रदर्शन कर रहे राष्ट्रीय हिंदू दल के प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि बॉलीवुड पिछले दशकों से लगातार सनातन विरोधी फिल्में बनाकर करोड़ों हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ कर रही है. इस पर पूर्णता बैन लगनी चाहिए. इसके साथ ही डायरेक्टर/प्रोड्यूसर के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की.
हिन्दू दल संगठन ने फिल्म आदिपुरुष का पोस्टर पर कालिख पोत कर और पोस्टर जलाकर विरोध जताया है.
रोशन पांडेय ने कहा कि आज दशहरा पर तो पूरे देश में रावण दहन होता है, पर हमलोग आज हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ करने वाला आधुनिक रावण सैफ अली खान का पुतला और पोस्टर जलाया है. यह हिन्दुओं की सहिष्णुता का फायदा उठा रहे हैं बॉलीवुड के वामपंथी कलाकार.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इसके अलावा उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इस्लामिक कट्टरपंथी संगठनों की फंडिंग पर फिल्में बनाई जा रहीं. मुसलमानों से रावण की तुलना बिल्कुल गलत है. फिल्मों पर इस्लामीकरण का प्रभाव दिखाने की कोशिश है.
उन्होंने आगे कहा कि हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का एक फैशन सा बन गया है. बिना आहत किए इन लोगों की कोई फिल्म नहीं होती है. फिल्म में सभी पात्रों को क्रुर मुगल शासकों का लुक है, यहां तक कि हनुमान जी को भी लम्बी दाढ़ी और बिना मूंछ का मौलाना का लुक दिया गया है. रावण का रोल कर रहे सैफ अली खान अलाउद्दीन खिलजी का लुक में है. लिहाजा फिल्म पर प्रतिबंध लगना चाहिए और जनता को भी उस फिल्म का बायकॉट करना चाहिए.
इटावा: ‘आदिपुरुष’ का विरोध हुआ तेज, BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने फिल्म पर कही ये बड़ी बात
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT