गुलाबी पत्थरों से सजा है काशी विश्वनाथ धाम, आसपास की इमारतें भी रंगी जा रहीं गुलाबी रंग से

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्सवधर्मिता वाली काशी में बाबा विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के अवसर को पूरी दुनिया को दिखाने और मेहमानों के स्वागत की तैयारी काशीवासी जोर-शोर से कर रहे हैं. श्री काशी विश्वनाथ धाम और बाबा के दरबार की तरफ जाने वाले मार्ग में अब एकरूपता दिखाई देगी. गुलाबी पत्थरों से सजे विश्वनाथ धाम की ही तरह आसपास की इमारतें भी गुलाबी रंग से रंगी जा रही हैं. आपको बता दें कि श्री काशी विश्वनाथ धाम का 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकार्पण करेंगे. इसके साथ ही वह दिव्य काशी, भव्य काशी और काशी चलो अभियान की भी शुरुआत करेंगे.

मां गंगा के अलावा श्री काशी विश्वनाथ धाम की ओर जाने वाले दो प्रमुख मार्ग मैदागिन और गोदौलिया हैं. करीब 1.5 किलोमीटर के इस मार्ग पर दोनों तरफ की सभी दुकानों को गुलाबी रंग से रंगा जा रहा है. भवनों को गुलाबी और इनके उभरे हुए भागों को टेराकोटा से रंगा जा रहा है. अब ये मार्ग गुलाबी गलियारे का रूप लेते दिख रहा है.

मंडलायुक्त और मंदिर कार्यपालक समिति के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने बताया,

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

“श्री काशी विश्वनाथ धाम जाने वाले मार्ग पर इमारतों और आसपास की गलियों के मकान में चुनार के पत्थर लगे थे. कालांतर में सीमेंट आदि के प्रयोग से इसकी एकरूपता खत्म हो गई थी. अब एक बार फिर काशी को उसी पुराने रूप में लाने की कोशिश की जा रही है. काशी को फिर से संजोया जा रहा है.”

दीपक अग्रवाल

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देश की ‘सांस्कृतिक और धार्मिक राजधानी’ काशी की नई तस्वीर दुनिया के सामने पेश करना चाहते हैं. इसके लिए काशी अपने मेहमानों के स्वागत के लिए तैयार हो रही है. अब शिवभक्तों के इंतजार का समय खत्म हो रहा है. 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्री काशी विश्वनाथ धाम को जनता को समर्पित कर देंगे.

ADVERTISEMENT

देखिए कैसे होती है श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की मंगला, भोग, सप्त ऋषि और श्रृंगार भोग आरती

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT