वाराणसी : रेस्टोरेंट में ऑर्डर किए आलू पेटीज के अंदर निकली ऐसी चीज, भड़क गया कस्टमर, फिर हुआ ये एक्शन

रोशन जायसवाल

ADVERTISEMENT

Varanasi News
Varanasi News
social share
google news

Varanasi News : पेटिस लवर्स को निराश करने वाला एक वीडियो वाराणसी से पिछले दो दिनों से वायरल हो रहा है. जिसमें एक व्यक्ति एक रेस्टोरेंट में रेस्टोरेंट कर्मचारियों के सामने पेटीज को खोलकर दिखा रहा है और उसमें फफूंदी लगने का दावा कर रहा है. वीडियो में रेस्टोरेंट कर्मचारी गलती स्वीकारते हुए पेटिस को वापस करने के बात भी कह रहा है, लेकिन शिकायत करने वाला व्यक्ति कुछ भी मानने को तैयार नहीं है.अब इसी वीडियो का संज्ञान लेते हुए वाराणसी के खाद्य एवं औषधि प्रशासन की तरफ से रेस्टोरेंट की दोनों शाखाओ पर छापेमारी करके सैंपलिंग की कार्रवाई की गई है. जिसकी रिपोर्ट दो हफ्तों के बाद सामने आ जाएगी.

दो दिनों से वायरल हो रहा वीडियो 

पेटिस में फंगस के एक वायरल वीडियो को स्वतः संज्ञान में लेते हुए वाराणसी के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की ओर से वाराणसी के अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट की दोनों शाखाओं भेलूपुर और रामकटोरा पर घंटों छापेमारी की गई. अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट के भेलूपुर शाखा का ही वायरल वीडियो बताया जा रहा है, जहां से फ़ूड डिपार्टमेंट ने पेटिस का सैंपल लिया तो रामकटोरा इलाके में स्थित रेस्टोरेंट की दूसरी शाखा और मैन्युफैक्चरिंग यूनिट पर भी फ़ूड डिपार्टमेंट ने छापेमारी की. जहां से मैदा, चीनी, मिठाई, पेठा और पनीर साहित्य पांच खाद्य सामग्रियों के सैंपल को सील करते हुए जांच के लिए भेज दिया है.

अब हुआ ये एक्शन

इस बारे में और ज्यादा जानकारी देते हुए वाराणसी के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमित श्रीवास्तव ने यूपी ज तक से खास बातचीत में बताया कि, 'दोनों ही शाखाओ से कुल 6 सैंपल संग्रहित किए गए हैं. आगे जैसे ही रिपोर्ट आएगी उसके मुताबिक विधिक कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान कई पेटिस को तोड़कर भी देखा गया, लेकिन फंगस जैसी कोई चीज नजर नहीं आई. लेकिन संदेह के आधार पर नमूने संग्रहित कर लिए गए हैं. उन्होंने बताया कि दो हफ्तों के बाद रिपोर्ट आ जाएगी, उसके अनुसार ही अनियमितता पाए जाने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो को स्वतः संज्ञान में लेते हुए टीम गठित करके छापेमारी और सैंपलिंग की कार्रवाई की गई.'

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT