76वें स्वतंत्रता दिवस पर काशी में पहलवान की फेमस दुकान पर तिरंगा लस्सी, जलेबी की धूम
देश आज 76वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. ऐसे में काशी में भी इसके लिए जबर्दस्त उत्साह देखने को मिला है. वाराणसी के लंका इलाके…
ADVERTISEMENT
देश आज 76वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. ऐसे में काशी में भी इसके लिए जबर्दस्त उत्साह देखने को मिला है.
वाराणसी के लंका इलाके की मशहूर पहलवान लस्सी में आज के दिन खास तिरंगा लस्सी पीने की धूम मची हुई है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
यहां पर तिरंगी जलेबी भी आकर्षण का केंद्र है. लस्सी-जलेबी के स्वाद का आनंद उठा रही महिलाओं ने कहा कि इसे देख इतना आनंद आ रहा है कि क्या बताएं.
बिहार से आईं पू्नम ने बताया कि वह खोजते-खोजते पहलवान लस्सी तक पहुंचीं हैं. उन्हें तिरंगा लस्सी देखकर काफी अच्छा लगा.
ADVERTISEMENT
वहीं, अर्पिता बनर्जी ने बताया कि उन्हें यह लस्सी बड़ी प्यारी लगी और स्वाद भी काफी अच्छा लगा.
दुकान संचालक मनोज कुमार यादव ने बताया कि देश की जनता हर्षोल्लास से आजादी के 75वीं वर्षगाठ मना रही है.
ADVERTISEMENT
उन्होंने कहा कि आज हर घर में तिरंगा है. हम भी तिरंगा लस्सी और तिरंगा जलेबी खिला रहे हैं.
मनोज यादव ने कहा कि बनारस में हर चीज बाबा का प्रसाद है. लोग इस प्रसाद को चखने चले आते हैं.
ADVERTISEMENT