अपने संसदीय क्षेत्र के 50वें दौरे पर आज वाराणसी आएंगे PM मोदी, करेंगे 3880 करोड़ की लागत वाली 44 परियोजनाओं की शुरुआत

रोशन जायसवाल

PM Modi in Varanasi: PM नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को अपने 50वें काशी दौरे पर 3,880 करोड़ रुपये की 44 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. कार्यक्रम में कड़ी सुरक्षा और जनसभा का आयोजन होगा.

ADVERTISEMENT

PM मोदी (फाइल फोटो)
PM मोदी (फाइल फोटो)
social share
google news

PM Modi in Varanasi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 अप्रैल को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे तथा 3,880 करोड़ रुपये की 44 परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे. वाराणसी के संभागीय आयुक्त कौशल राज शर्मा ने कहा कि जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा उनमें ग्रामीण विकास पर केंद्रित योजनाएं शामिल हैं, जिनमें 130 पेयजल परियोजनाएं, 100 नए आंगनवाड़ी केंद्र, 356 पुस्तकालय, पिंडरा में एक पॉलिटेक्निक कॉलेज और एक सरकारी डिग्री कॉलेज शामिल हैं. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री पुलिस लाइन में ‘ट्रांजिट हॉस्टल’ और रामनगर में पुलिस बैरक तथा चार ग्रामीण सड़कों का भी उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी का यह 50वां काशी का दौरा बताया जा रहा है. 

शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों पर खास ध्यान

शहरी विकास पर ध्यान केंद्रित करते हुए मोदी ‘शास्त्री घाट’ और ‘सामने घाट’ पर परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, साथ ही रेलवे और वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) द्वारा किए गए विभिन्न सौंदर्यीकरण परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे. जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी, उनमें से 25 परियोजनाएं 2,250 करोड़ रुपये की हैं, जिनका मुख्य उद्देश्य शहर के बिजली ढांचे को मजबूत करना है. इसमें 15 नए ‘सबस्टेशन’ का निर्माण, नए ट्रांसफार्मर की स्थापना और 1,500 किलोमीटर तक बिजली के तार लगाना शामिल है. काघाट के पास एक नया 220 केवी सबस्टेशन भी बनाया जाएगा, जिसका लक्ष्य 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति प्रदान करना है. 

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री तीन नए फ्लाईओवर के साथ-साथ विभिन्न सड़क चौड़ीकरण पहल और स्कूल नवीनीकरण कार्य और शिवपुर और ‘यूपी कॉलेज’ में दो स्टेडियम की आधारशिला रखेंगे. मोदी रोहनिया के मेहंदीगंज में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.  उन्होंने कहा कि गर्मी और यातायात को देखते हुए ग्रामीण आबादी की पहुंच आसान बनाने के लिए मोदी का कार्यक्रम शहर की सीमा से बाहर रिंग रोड पर आयोजित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम सुबह होगा, जिससे उपस्थित लोग दोपहर से पहले घर लौट सकेंगे.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: स्टेरॉयड इंजेक्शन से पति नपुंसक हो गया... मायावती की भतीजी एलिस ने FIR में किए ये विस्फोटक दावे

सीसीटीवी, ड्रोन से निगरानी और कड़ी सुरक्षा का जाल

कैंट कैंप कार्यालय में पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल और एडीजी (सुरक्षा) रघुवीर लाल ने बताया कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में छह एसपी, आठ एडिशनल एसपी, 33 सीओ और पुलिस, पीएसी और अर्धसैनिक बलों के करीब 4,000 जवान तैनात रहेंगे. कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश पूरी तरह से जांच और तलाशी के बाद ही होगा. कार्यक्रम स्थल के पास अस्थायी ‘पार्किंग जोन’ बनाए जाएंगे.  वीआईपी मार्ग और आसपास के इलाकों में छतों पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी, सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी.

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को उपस्थित लोगों के साथ विनम्र व्यवहार बनाए रखने का भी निर्देश दिया गया है. भाजपा की नगर इकाई के अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने बताया कि प्रधानमंत्री करीब ढाई घंटे वाराणसी में रहेंगे. उन्होंने कहा, "पार्टी कार्यकर्ता कई जगहों पर शंख, ढोल बजाकर और फूल बरसाकर प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे."

    follow whatsapp