रामपुर का विजय पिछले 5 सालों से बना रहा था सगी चाची के साथ संबंध, अब युवक के साथ जो हुआ, चौंक जाएंगे
UP News: पिछले 5 सालों से रामपुर के विजय पाल के सगी चाची के साथ थे संबंध. अब इस सनसनीखेज कहानी में ये हुआ.
ADVERTISEMENT

UP News: उत्तर प्रदेश के रामपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां रिश्तों की सारी मर्यादा लांघते हुए एक युवक अपनी सगी चाची को ही अपना दिल दे बैठा. वह अपनी सगी चाची को प्यार करने लगा. चाची भी रिश्तों की परवाह नहीं करते हुए भतीजे के साथ रिश्ते में आ गई. मगर जब परिजनों ने ये रिश्ता नकार दिया तो युवक ने सनसनीखेज कदम उठा लिया.
5 सालों से सगी चाची से था संबंध
रामपुर के रहने वाले विजय पाल ने दुनिया छोड़ दी. वह अपनी सगी चाची के साथ रिश्ते में था. दोनों के बीच पिछले 5 सालों से रिश्ता था. मगर जब ये बात परिजनों को पता चली तो उन्होंने इसका विरोध किया. विजय प्यार में इतना अंधा हो गया कि उसने अपनी जान ही दे दी.
'चाची के घर ही पड़ा रहता था भतीजा विजय'
विजय पाल के परिजनों का कहना है कि विजय को उसकी सगी चाची ने पूरे वश में कर रखा था. वह सिर्फ अपनी चाची की बात ही सुनता था. चाची उसे अपने घर ले जाती और वह उसके घर पर ही पड़ा रहता. विजय अपना सारा पैसा अपनी सगी चाची के ऊपर उड़ाता. दोनों के बीच संबंध बन गए थे और विजय चाची को प्यार करने लगा था.
यह भी पढ़ें...
परिवार का कहना है कि पिछले 5 सालों से विजय और उसकी सगी चाची के बीच रिश्ते थे. चाची ने उसे अपने वश में कर रखा था.
'ये मेरी है'
विजय के पिता का कहना है कि रविवार रात विजय घर आया. अगले दिन उसकी चाची भी आई और उसे अपने साथ ले गई. फिर शाम के समय विजय आया और उसने जहर खाकर अपनी जान दे दी. परिजनों का कहना है कि मरते हुए विजय ने कहा कि 'वो मेरी है. जब तक वह नहीं आएगी, मैं अस्पताल नहीं जाऊंगा.'
परिजनों का ये भी कहना है कि विजय की मौत के बाद उसकी सगी चाची ने उसको लेकर कोई संवेदना नहीं दिखाई, जबकि वह उसके साथ पिछले 5 सालों से रिश्ते में थी. अब परिजनों ने विजय की चाची के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है.
पुलिस ने ये किया
इस पूरे मामले को लेकर थाना मिलक प्रभारी निशा खटाना ने बताया, मामले की जांच की जा रही है. मृतक के पिता ने शिकायत दर्ज करवाई है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.