गंगा नहाने गया था कानपुर का अजय सिंह, पीठ पीछे पत्नी संगीता ने उसको दिया ऐसा धोखा, जिंदगी भर नहीं भूल पाएगा
UP News: कानपुर में अजय सिंह नाम के शख्स के साथ गजब कांड हुआ है. ये कांड भी उसकी पत्नी ने उसके साथ किया है. जानिए ये हैरान कर देने वाला मामला.
ADVERTISEMENT

UP News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक पति सावन के महीने में गंगा नहाने गया. मगर उसके पीठ पीछे उसकी पत्नी ने जो कांड उसके साथ किया, ये उसे जिंदगी भर याद रहेगा. दरअसल पति जब गंगा नहाने गया, तब पीछे से उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. पत्नी बच्चा भी अपने साथ ले गई.
वह अपने साथ घर में रखा जेवर भी ले गई. जब से पत्नी बच्चा लेकर फरार हुई है, तभी से पति काफी परेशान है. अब उसने पुलिस से मदद मांगी है और थाने में शिकायत दर्ज करवाई है.
अजय सिंह के साथ हो गया खेल
ये पूरा मामला कानपुर के शिवराजपुर के एक गांव से सामने आया है. यहां रहने वाला अजय सिंह एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है. वह सावन के आखिरी सोमवार पर गंगा नहाने के लिए खेरेश्वर घाट गया था.
यह भी पढ़ें...
मिली जानकारी के मुताबिक, उसके पीछे उसकी पत्नी संगीता घर के जेवर लेकर अपने प्रेमी दीपक कटियार के साथ गाड़ी में बैठकर फरार हो गई. वह अपने साथ बेटा भी ले गई. जब अजय घर वापस आया तो उसने घर पर ताला लगा देखा. जब उसने आस-पास के लोगों से पूछताछ की तो उसे पता चला कि उसकी पत्नी किसी शख्स के साथ कार में बैठकर गई है और बच्चा भी उसके साथ है. घर भी कर दिया साफ
बताया जा रहा है कि जब अजय ताला तोड़ घर के अंदर गया, तब सामने आया कि पत्नी घर में रखा सारा पैसा और जेवरात भी अपने साथ ले गई.
फिर पता चली अफेयर वाली बात
बता दें कि इसके बाद अजय को पता चला कि उसकी पत्नी का दीपक नाम के युवक के साथ अफेयर चल रहा था. जब वह घर से बाहर होता था तो दीपक उसकी पत्नी से मिलने उसके घर आता था. पत्नी भी उसके साथ जाती थी.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले को लेकर एसीपी अमरनाथ यादव ने बताया, अजय की तरफ से अपनी पत्नी के भाग जाने की सूचना दर्ज करवाई गई है. पत्नी का दीपक नाम के युवक के साथ अफेयर चल रहा था. केस दर्ज कर लिया गया है. दोनों की तलाश की जा रही है.