आज PM मोदी वाराणसी को देंगे इन 43 परियोजनाओं की सौगात, कहां क्या बन रहा, देखें पूरी लिस्ट

रोशन जायसवाल

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Elections 2022) में जीत के लगभग 4 महीने बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi News) आ रहे हैं. गुरुवार को वह अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में लगभग 4 से 5 घंटे का वक्त बिताएंगे और तीन अलग-अलग कार्यक्रमों में शरीक होंगे, साथ ही एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले अक्षय पात्र मिड डे मील का उद्घाटन करेंगे. यह कार्यक्रम एलटी कॉलेज, अर्दली बाजार में है. इसके बाद पीएम मोदी अखिल भारतीय शिक्षा सम्मेलन के कार्यक्रम में शामिल होने रुद्राक्ष जाएंगे, जहां देश के शिक्षाविदों के बीच में अपनी बात रखेंगे.

इसके बाद अंतिम कार्यक्रम डॉक्टर संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम, सिगरा में है, जहां पीएम मोदी स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास करेंगे और जनसभा को भी संबोधित करेंगे. जनसभा में 20000 से 25000 लोग शामिल होंगे. पीएम मोदी यहीं से सभी 43 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास भी करेंगे, जिसकी कुल लागत 1774.34 करोड़ रुपये है.

1220.58 करोड़ रुपये की इन योजनाओं का PM करेंगे शिलान्यास

1- लहरतारा से बीएलडब्ल्यू, बीएचयू होते हुए विजया सिनेमा तक छह लेन सड़क का निर्माण. (241.80 करोड़ रुपये)

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

2- कचहरी से संदहा तक फोरलेन सड़क का निर्माण. (241.89 करोड़ रुपये)

3- पांडेयपुर फ्लाईओवर से भक्ति नगर कॉलोनी होते हुए रिंग रोड. (218.66 करोड़ रुपये)

ADVERTISEMENT

4- 68 गांवों में जल मिशन योजना के तहत विकास कार्य. (212.41 करोड़ रुपये)

5- सर्किट हाउस में निचले तल पर नए ब्लॉक का निर्माण. (3.74 करोड़)

ADVERTISEMENT

6- वाराणसी-भदोही मार्ग का चौड़ीकरण. (21.89 करोड़ रुपये)

7- ग्रामीण इलाकों में पांच नई रोड और चार सीसी रोड का निर्माण. (8.29 करोड़ रुपये)

8- बाबतपुर रेलवे स्टेशन के पास आरओबी का निर्माण. (32.77 करोड़ रुपये)

9- वर्ल्ड बैंक की ओर से सारनाथ का पर्यटन विकास. (72.66 करोड़ रुपये)

10- अष्टविनायक, द्वादश ज्योतिर्लिंग, अष्टभैरव व नवगौरी जाने वाले मार्गों का पावन पथ के तौर पर विकास कार्य. (12.52 करोड़ रुपये)

11- पंचक्रोशी परिक्रमा यात्रा पर पड़ने वाले पांचों पड़ाव स्थल का पर्यटन विकास कार्य. (39.32 करोड़ रुपये)

12- हबीबपुरा, चेतगंज, पियरी कला और पान दरीबा के वार्डों का पुनर्विकास. (27.31 करोड़ रुपये)

13- संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का निर्माण. (87.36 करोड़ रुपये)

लोकार्पण प्रस्तावित परियोजनाएं- 553.76 लागत (करोड़ में)

1- काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में वैदिक विज्ञान केंद्र फेज-II का निर्माण कार्य.

2- थाना सिंधौरा में अनावासीय भवन का निर्माण कार्य.

3- पिंडरा वाराणसी में अग्निशमन केंद्र का निर्माण कार्य.

4- लहरतारा शिवपुर मार्ग पर वरुणा नदी पर सेतु का निर्माण कार्य.

5- बाबतपुर-कपसेठी-भदोही मार्ग पर उत्तर रेलवे के सम्पार संख्या 21ए/2टी पर चार लेन रेलवे उपरगामी सेतु का निर्माण कार्य.

6- डॉ. भीमराव अम्बेडकर क्रीडा संकुल, बड़ा लालपुर में सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक का निर्माण कार्य.

7- डॉ. भीमराव अम्बेडकर क्रीडा संकुल, बड़ा लालपुर में सिंथेटिक बास्केटबॉल कोर्ट का निर्माण कार्य.

8- राजकीय वृद्ध एवं अशक्त महिला गृह दुर्गाकुण्ड वाराणसी में थीम पार्क का निर्माण कार्य.

9- वाराणसी शहर में ओटीएस से आरटीएस में अतिरिक्त सीवरेज फ्लो के डायवर्जन हेतु सीवर लाइन का निर्माण कार्य.

10- वाराणसी शहर के सिस वरुणा पेयजल आपूर्ति योजना में क्षतिग्रस्त राइजिंग मेन को बदलना एव लीकेज मरम्मत का कार्य.

11- वाराणसी नगर के मुकीमगंज एवं मछोदरी क्षेत्र के अंतर्गत ट्रेंचलेस विधि से सीवर लाइन बिछाने एवं तत्संबंधित कार्य.

12- जायका सहायतित गंगा एक्शन प्लान फेज-।। वाराणसी के पैकेज-4 के अन्तर्गत पुरानी ट्रंक सीवर लाइन (शाही नाला) का जीर्णोद्धार कार्य.

13- ट्रांस वरुणा क्षेत्र में 25782 सीवर हाउस कनेक्शन कार्य.

14- राजकीय बालिका गृह रामनगर का निर्माण कार्य.

15- वाराणसी शहर में 33/11 केवीजीआईएस विद्युत उपकेन्द्र नगवॉ का निर्माण कार्य.

16- सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में विभिन्न निर्माण कार्य.

17- वाराणसी शहर के कामेश्वर महादेव वॉर्ड का पुनर्विकास कार्य.

18- लहरतारा से चौकाघाट फ्लाईओवर का नीचे वेंडिंग जोन और अवस्थापना सुविधाओं का विकास कार्य.

19- वाराणसी शहर में गंगा नदी में डीजल/पेट्रोल चालित 500 नावों का सीएनजी नावों में परिवर्तन किये जाने का कार्य.

20- वाराणसी के मिर्जामुराद, चोलापुर, जंसा एवं कपसेठी थानों में हॉस्टल/बैरक एवं विवेचना कक्ष का निर्माण कार्य.

21- वाराणसी के ग्रामीण क्षेत्रों में 8 सम्पर्क मार्गों का चौड़ीकरण व नव निर्माण.

22- फूलपुर-सिन्धौरा सम्पर्क मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य.

23- पिण्डरा-कठिरांव अन्य जिला मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य.

24- तहसील पिण्डरा के ग्राम महगांव (कटेहरा) में आईटीआई निर्माण का कार्य.

25- धरसौना-सिन्धौरा वाया चांदपुर मवैया मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य.

26- प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत 7 सड़कों का निर्माण कार्य.

27- अक्षय पात्र फाउण्डेशन के मिड-डे-मील किचेन का निर्माण कार्य.

28- दशाश्वमेध घाट क्षेत्र पुनर्विकास परियोजना का निर्माण कार्य.

29- प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक अफोर्डेबल हाउसिंग इन-पार्टनरशिप के अन्तर्गत ग्राम हरहुआ, दासेपुर, वाराणसी में 608 ईडब्ल्यूएस भवनों का निर्माण कार्य.

30- वाराणसी जनपद के ग्राम तॉतेपुर में ग्रामीण पेयजल योजना कार्य.

पीएम मोदी का काशी दौरा: दादी सुनाएंगी लोरियां, पोते-पोतियों की गूंजेगी किलकारियां

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT