22 साल की अलका को होटल में ले जाकर मारने वाले साहब बिंद की पूरी कहानी अब खुली, ये केस आपका दिमाग हिला देगा
22 वर्षीय एमएससी छात्रा अलका बिंद की हत्या कर भागा प्रेमी साहब बिंद पुलिस एनकाउंटर में घायल हुआ. आरोपी ने सूरत से आकर वाराणसी में हत्या की साजिश रची. पढ़िए हत्या से एनकाउंटर तक की पूरी कहानी.
ADVERTISEMENT

Alka Bind murder case
Varanasi Alka Bind murder case: एमएससी छात्रा अलका बिंद की निर्मम हत्या के 24 घंटे के भीतर वाराणसी पुलिस ने आरोपी साहब बिंद को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश में साहब बिंद को गोली लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.









