वाराणसी : कब्र खोदकर निकाला बच्ची का शव, सारी रात साथ में सोता रहा युवक, देखकर कांप गए पिता
Varanasi News : वाराणसी में मानवता को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक कब्र से पांच साल की बच्ची का शव…
ADVERTISEMENT

Varanasi News : वाराणसी में मानवता को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक कब्र से पांच साल की बच्ची का शव निकाल कर रात भर उसके साथ सोया रहा. बताया जा रहा है कि युवक नशा करने का आदि है. बता दें कि ये शर्मशार कर देने वाली घटना बनारस के रेवड़ी तालाब क्षेत्र स्थित कब्रिस्तान की है, यहां एक कब्र से पांच साल की बच्ची का शव निकालकर उसके बगल में नशे में धुत एक युवक सोया हुआ था.









