तस्वीरें: 187 साल बाद काशी विश्वनाथ मंदिर में मढ़े गए सोने की आभा देख PM मोदी भी हुए अभिभूत
रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे, तो एक अलग ही छटा से रूबरू हुए. इस बार मंदिर का…
ADVERTISEMENT
रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे, तो एक अलग ही छटा से रूबरू हुए. इस बार मंदिर का गर्भगृह स्वर्णिम मिला.
सोने के पत्रों से की गई मढ़ाई ने काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह की भव्यता को एक अलग ही रूप दे दिया. यह इतने भव्य स्वरूप में दिखा कि PM अभिभूत नजर आए.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पीएम ने परिसर के अंदर चारों ओर हुए स्वर्ण कार्य को देखा. उन्होंने कहा कि दीवारों पर उकेरी गई विभिन्न देवताओं की आकृतियां स्वर्णमंडन के बाद और भी स्पष्ट प्रदर्शित हो रही हैं. स्वर्ण मंडन के बाद गर्भ गृह की आभा कई गुनी बढ़ गई है.
गौरतलब है कि 187 सालों बाद काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह की दीवारों को सोने की परतों से मढ़ा गया. दक्षिण भारत के दानदाताओं की मदद से गर्भगृह को सोने से स्वर्ण मंडित किया गया है.
ADVERTISEMENT